डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज में 26 नवंबर को संस्थापक केके गोयल की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता का एवं डॉ. आरके गोयल की स्मृति में एक विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंधक/ सचिव श्रीमती पूनम गोयल, श्रीमती ममता गोयल एवं सतीश गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
अलीशा ने मारी बाजी
जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने वाद विवाद योग्यता के शीर्षक सोशल मीडिया का उपयोग आज की युवा पीढ़ी को दिग्भ्रमित कर रहा है। प्रथम स्थान कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज की अलीशा ने प्राप्त किया । द्वितीय व तृतीय क्रमश सुखदेवी इंटर कॉलेज हसनपुर की संजना दक्ष वह स्टार वर्ल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज पचोकरा की तनु ने प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त बच्चे को 5100 रुपए द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा सांत्वना पुरस्कार दो बच्चों को दिया गया इसमें ₹500 नगद प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी। वाद विवाद प्रतियोगिता के जज डॉ. बीना रुस्तगी एवंकृष्ण गोपाल अरोरा रहे।
प्रदर्शनी में एलएसए चमका
डॉ. आरके गोयल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान लिटिल स्कॉलर्स एकेडमीद्वितीय स्थान कृष्णा बाल मंदिर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान एएसएम मॉडर्न एकेडमी खाता ने प्राप्त किया । विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक जेएस हिंदू इंटर कॉलेज प्रवक्ता डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता एवं आईएम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार दुबे ने बताया विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक प्रबंधक की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है ।
25 कालेजों के छात्र छात्राओं ने की शिरकत
प्रतियोगिता में इन प्रतियोगिता में निम्न विद्यालय पर उपस्थित हुए स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सर्वोदय सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी मुनव्वर पुर राजकीय इंटर कॉलेज सुखदेवी इंटर कॉलेज हसनपुर राणा सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज खंडसाल अमरोहा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज अमरोहा जेएस इंटर कॉलेज अमरोहा हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज अमरोहा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज मेस्को पब्लिक स्कूल लिटिल स्कॉलर अकैडमी आर एन इंटर कॉलेज शर्मा देवी इंटर कॉलेज आदि जनपद के लगभग 25 स्कूल ने भाग लिया
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक बीपी माथुर, सचिव पूनम गोयल ममता गोयल, सतीश चंद गोयल, गीता कौशिक अंशु त्यागी दीपक मित्तल प्रदीप भटनागर उषा पाठक प्रियंका चैधरी दूसरा प्रवेश विपिन सक्सेना मनोज कुमार विकास सागर कपिल कुमार रामवीर सिंह नाहिद अजीमुद्दीन सुमित कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे