डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
राजकीय इंटर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा-2020 में 144 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जबकि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 63 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।
राजकीय इंटर कालेज में हुई परीक्षा
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज में जिले भर से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने सुबह सात बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। साढ़े सात बजे परीक्षार्थियांे को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई। 8 बजे से परीक्षा शुरू हुई। अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से बाहर ही रोक दिया गया।
कालेज के प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा में हाईस्कूल में अध्ययनरत किसी भी बोर्ड के छात्र शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण 158 के सापेक्ष 144 ने परीक्षा दी और 14 परीक्षार्थियांे ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्र शामिल होते हैं। इस परीक्षा में पंजीकरण 75 के सापेक्ष 63 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 12 अनुपस्थित रहे।