डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
हसनपुर की ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियनशिप दीपपुर न्याय पंचायत को प्रदान की गई।
विधायक महेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ
प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 नवंबर को श्रीमती सुखदेव इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। शुभारंभ हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक और खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया ।
दौड़ में सरफराज, कमल और रिंकी ने बाजी मारी
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में सरफराज 100 मीटर में कमल ढक्का 200 मीटर दौड़ में सरफराज 400 मीटऱ सरफराज ने प्रथम स्थान प्राप्त। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रिंकी, 100 मीटर में प्रियांशी, 200 मीटर में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर में 100 मीटर दौड़ में साहिब 200 मीटर में साहिब 400 मीटर में निखिल ने बाजी मारी।
लंबी कूद में मुकेश अव्वल
लंबी कूद में मुकेश चक्का फेंक में खूबचंद गोला फेंक में अमन चैधरी बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आरती 200 मीटर में आरती और चक्का फेंक में रिसाला प्रथम गोला फेंक में लक्ष्मी प्रथम। प्राथमिक स्तर खो खो बालक वर्ग जूनियर स्कूल अलीपुर फादर कबड्डी जूनियर हाई स्कूल करनपुर माफी ठीकरी ऊंची कूद में मुकेश कुमार ने बाजी मारी।
खो-खो में करनपुर माफी व अलीपुर खादर चमका
खो-खो प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय करनपुर माफी खो खो जूनियर अलीपुर खादर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक को सोनू पंवार और अनिल कुमार के निर्देशन में पूरी हुई। जिसमें न्याय पंचायत स्तर के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मनोज कुमार डीसी एमडीएम, होमपाल सिंह, सोम सिंह, करण पाल सिंह सौरभ जिंदल अमित गुप्ता विनोद कुमार महेश सागर अशफाक हुसैन प्रमोद कुमार पूनम वर्मा प्रीति चैहान निर्देश भारती पूजा चैहान बिपाशा चैहान प्रियंका चैहान, आरती गुप्ता कमल कुमार शर्मा विनय अग्रवाल प्रबंधक श्रीमती सुखदेव इंटर कॉलेज, योगेंद्र सिंह, गौरव नागर, महिपाल सिंह प्रधानाचार्य सुखदेव इंटर कॉलेज, नरेंद्र सिंह गुरजीत चैधरी भोले सिंह पंवार राजदीप सिरोही, वैभव गुप्ता, प्रमोद कुमार, गजेंद्र कुमार ढाका दिलीप कुमार पालीवाल संजीव कुमार, दीप्ति अग्रवाल, वर्तिका गुप्ता राकेश कुमार, अनीस अहमद आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सचिन कुमार गुप्ता के द्वारा आयोजित की गई ।