डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
16 नवंबर को विकास क्षेत्र अमरोहा की ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जियोन इन्टरनेशनल स्कूल ढक्का के प्रांगण में संपन्न हुई । खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया ।इन प्रतियोगिताओं में सभी न्याय पंचायतों के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया, ब्लॉक स्तर के विजेता बच्चे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
दौड़ में बरखा, स्वाति और कोमल ने बाजी मारी
50 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)
’प्रथम’- अरवाज खान, जब्बारपुर
’द्वितीय’-हरवेन्द्, कोठीपुरा
50 मीटर दौड प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग)
’प्रथम’- बरखा, सौंडाला फरीदपुर
’द्वितीय’- समरीन , नानक नंगली
100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)
’प्रथम’- शहनवाज, नाजरपुर खुर्द
’द्वितीय’- केशव ,नन्हेडा
100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर( बालिका वर्ग)
’प्रथम’- स्वाति, छोटी मऊ
द्वितीय’- सोनिका, बीलना
200 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- अरसान, नाजरपुर खुर्द
’द्वितीय’- तहसीन, सिरसा जट
200 मीटर प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग)
’प्रथम’- स्वाति, छोटी मऊ
’द्वितीय’- छाया, याहियापुर
100 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- विकास, मुस्तफापुर नवादा
’द्वितीय’ – समीर, धनौरी मीर
100 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालिका वर्ग
’प्रथम’- कोमल, नन्हेडा
’द्वितीय’- नैन्सी, मुनव्वरपुर
200 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- धर्मेन्द्र, मिलक पापडी
’द्वितीय’- रजत, खेतापुर
200 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालिका वर्ग
’प्रथम’- कोमल, नन्हेडा
’द्वितीय’- सीमा, नन्हेडा
400 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’ – जुबैर, मिठनपुर
’द्वितीय’- विकास, मुस्तफापुर नवादा
400 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालिका वर्ग
’प्रथम’- मंतसा, तख्तपुर
’द्वितीय’- छाया, मुस्तफापुर
लंबी कूद में अरबाज व छाया अव्वल
लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अरबाज प्राथमिक विद्यालय जब्बारपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,बालिका वर्ग में छाया याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जूनियर वर्ग लम्बी कूद में समीर धनोरी मीर, बालिका वर्ग में कोमल नन्हेडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ऊंची कूद जूनियर स्तर बालक वर्ग में समीर धनोरी मीर व बालिका वर्ग में मीनाक्षी बुडेराना ने प्रथम स्था प्राप्त किया, प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग में बुडेरना विजेता रहा, जूनियर स्तर बालक व बालिका वर्ग कबड्डी में नन्हेड़ा विजेता रहा, योगा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय शेखुपुरा इमा विजेता रहा, लोक नृत्य में प्राथमिक विद्यालय नजरपुर खुर्द विजेता रहा ।
प्रतियोगिताएं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमरोहा राजदीप सिरोही के निर्देशन में संपन्न हुई।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर बीएसए गौतम प्रसाद, बीईओ मुकेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विपिन चैहान, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, जिला समन्वयक सत्यवीर सिंह, विशेष चैहान , व्यायाम शिक्षक पुरुजीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, विकास चैधरी ,वैभव गुप्ता, सुमित यादव , सोनू पवार , वरन सिंह, कंचन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, महेश कुमार, परवेज खान, लोकेश आर्य, इमरान खान, जयवेन्द् सिंह, तनवीर हसन,अजीम अख्तर ,शाहनवाज खान साबरी, वरेश लाल, यूनुस अली, वीरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, लोकेश चैहान, सतेश कुमार ओमपाल, दीपा देवल, मृणालिनी, रश्मि चैधरी, रजनी ,नीरज, निकहत परवीन, गुलनाज बानो, बुशरा आदि उपस्थित रहे।