डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
गंगेश्वरी विकास खंड के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चांे ने उत्साह और उमंग के साथ शिरकत की।
रहरा के प्रकाशवीर शास्त्री इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन
प्रतियोगिताओं का आयोजन वैभव गुप्ता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगेश्वरी के निर्देशन में प्रकाशवीर शास्त्री इण्टर कॉलेज रहरा के परिसर में हुआ। शुभारंभ राकेश कुमार गौड़ खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी व यशपाल सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने सँयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया।
गोला फेंक में मनोज व गायत्री ने बाजी मारी
प्रतियोगिता में सभी न्यायपंचायत स्तर पर विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में रवि खैलिया की मढ़िया व नीतीश भारती हाकमपुर , 100 मीटर दौड़ में रवि व सुहानी ,200 मीटर दौड़ में रवि व मानसी प्रथम रहे। जूनियर स्तर में 100 मीटर दौड़ में मनोज सांथलपुर व गायत्री दुल्हेपुर अहीर , 200 मीटर दौड़ में समरीन व जसवीर ,लम्बी कूद में जसवीर व समरीन प्रथम रहे,गोला फेंक में मनोज व गायत्री प्रथम रहे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर वैभव गुप्ता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक , रामवीर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी , प्रदीप भाटी, नरदेव सिंह , अमित कुमार, संजय सिंह, श्रीपाल सिंह, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार ,विजेंदर सिंह,पुरुजीत सिंह, सोनू पंवार, राजदीप सिरोही, नरेंद्र गौतम, संदीप कुमार ,देवेंद्र शर्मा, देवराज सिंह, सुनील कुमार, निगहत, बबीता त्यागी, रीना गॉड, पूजा, अमित किशोर, श्रीपाल, राकेश शर्मा ,जयवीर सिंह, जसवीर सिंह, शकील अहमद, पवन त्यागी, प्रमोद कुमार, हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे।