डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन टांडा ने कहा कि संविधान सभा के 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के परिश्रम से दिनांक 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किए गए भारतीय संविधान में भारत देश में रहने वाले सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किए गए है। भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य कि वह संविधान के अंतर्गत बनाए गए कानूनों नियमों उपबंधो का पालन करें। उन्होंने आगे कहा कि ’जहां बोलना आपका कर्तव्य होता है, वहां चुप रहना अपराध बन जाता है।
कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी
यह विचार एसपी ने अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधानः सीडीओ
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह ने भारतीय संविधान की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई, क्यों हुई, और कैसे हुई , पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। संविधान की रचना में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
अधिकारों संग कर्तव्य पालन जरूरीः एडीएम
अपर जिलाधिकारी गुलाबचंद ने कहा कि व्यक्ति का प्रत्येक कर्म संवैधानिक कानून से बंधा हुआ है हम सभी को संविधान ने अधिकार प्रदान किए हैं वहीं साथ ही साथ हमारे कुछ दायित्व भी हम पर आधिरोपित किए है यदि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना है तो हमें अपने कर्तव्यों का संवैधानिक दायित्व का पालन करने में कोई चूक नहीं करनी चाहिए।
कार्यक्रम का महत्व समझाया
अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश संगठन की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सर्वेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने अधिवक्ता परिषद द्वारा भारतवर्ष के साथ-साथ अन्य देशों में चलाई जा रही गतिविधियों ,कार्यक्रमो के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश इकाई अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद संगठन की एक प्रादेशिक इकाई है जिसके द्वारा समूचे देश व प्रदेशो में संविधान दिवस के कार्यक्रम तहसील स्तर से जिला स्तर तक प्रत्येक न्यायालय परिसर मे अथवा सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
इस मौके पर रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता परिषद जनपद अमरोहा इकाई के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ वंदेमातरम तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के महासचिव आलोक चैधरी, कलेक्ट्रेट कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष सतीश कुमार,सचिव मुकेशकुमार, बसंत सिंह सैनी, राजेश राणा, नीलम सिंह, अवनीश शरण बंसल, मुदित माथुर, दिनेश चैहान,पवन वर्मा, देवेंद्र पाल सिंह, नमन जैन, रतनपाल राणा, मधुर अग्रवाल ,अमन त्यागी ,मनु त्यागी, अजय,धर्मेंद्र चतुर्वेदी, कमल अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे संचालन राकेश कुमार मिश्रा एडवोकेट ने किया।