डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन योजनान्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अमरोहा के तत्वावधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शास्त्रीय तबला वादन एकल में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र दीप कुमार गिरि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीडीओ ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं (लोक नृत्य, लोक गीत, एकल शास्त्रीय गायन , एकल शास्त्रीय वादन, एकांकी, शास्त्रीय नृत्य एकल )में जनपद के विभिन्न स्कूल व छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
लोकगीत में ब्लू बडर््स व लोक नृत्य में एलएसए अव्वल
लोक गीत में ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा व लोक नृत्य में एलएसए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में कला सांस्कृतिक परिषद अमरोहा का छात्र सार्थक गिरि ने प्रथम, शास्त्रीय तबला वादन एकल में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र दीप कुमार गिरि ने प्रथम व एकांकी नाटक में एलएसए ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 30 नवम्बर को मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाई। इनके अतिरिक्त जनपद के जीजीआईसी, सरदार हमीदी, एएसएम खाता ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती नीता भटनागर व श्रीमती पूनम शामिल थीं।