डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
धनौरा की ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर को नगर के भागीरथी देवी महाविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व भागीरथी कालेज प्राचार्य डाॅ. अभय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में आल ओवर चैम्पियन का खिताब ढयोटी न्याय पंचायत के नाम रहा।
दौड़ में मोहित, कार्तिक, शिवानी और सानिया चमके
प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ब्लाक की सात न्याय पंचायतों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मोहित व कार्तिक तथा बालिका वर्ग में शिवानी व सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में तानिया व आफताब प्रथम रहे।
ढयौटी पहले और ढींगरा दूसरे स्थान पर
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी में ढाकोवाली व बालक वर्ग में ढयौटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में अख्तियारपुर भूड़ ने प्रथम तथा ढयौटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में इसके अतिरिक्त खो खो, लंबी कूद, डिशकश थ्रो, गोला फेंक में बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। ब्लाक की न्याय पंचायतों में आल ओवर चैम्पियन का खिताब ढयौटी न्याय पंचायत ने प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर ढींगरा न्याय पंचायत रही।
बीएसए गौतम प्रसाद ने खेलों का महत्व समझाया
प्रतियोगिता के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों में खेल भावना बचपन से ही विकसित करनी चाहिए क्योंकि खेल से ही शारीरिक मानसिक व व्यक्तित्व विकास होता है। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। दिव्यांग बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए विपिन पंघाल, जिलाध्यक्ष पीएसपीएसए ने उन्हें इनाम स्वररू धनराशि प्रदान की जिससे बच्चो के चहरे खिल उठे।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन मीनू सिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर डीसी प्रशान्त गुप्ता, विकास चैहान, विपिन पंघाल,, पुरूजीत सिंह, मदनपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, जोगेन्द्र सिंह, कुलदीप त्यागी, जितेन्द्र कटारिया, सुमित यादव, राजदीप सिरोही, विकास चैधरी, कंचन सिंह, प्रान्त गौरव, सनी कैरोत, पवन कुमार, सचिन पाल, आनन्द कुमार निर्मल, कंचन अग्रवाल, रानी शशि दिवाकर, संदीप कुमार, राजकुमार पाल, रेखा दिवाकर, शीशपाल सिंह, दयानंद यादव, कुलवंत सिंह, योगेश चैधरी, अनूप सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अरविंद गिरि, अमित कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।