डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक रामज्ञा कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमप प्रसाद को निर्देशित किया कि विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठकें किन-किन विद्यालयों में हो चुकी हैं उन बैठकों के मिनट्स एक सप्ताह के भीतरे उपलब्ध करायें। जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक बैठक आयोजित नहीं कराई गई है उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
27 नवंबर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें सर्वप्रथम जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य/सचिव, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एकेसिंह राजपूत ने पिछली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की कार्यावाही पढ़ कर सुनाई तथा संबंधित विभागों के प्रतियुत्तर से अवगत कराया।
हाईवे के अवैध कट बंद कराने के आदेश
जिलाधिकारी ने ब्लैकस्पाॅट की समीक्षा की तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग की ओर से उपस्थित अभियंताओं से सुधारात्मक कार्यों की जानकारी चाही। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ता के जवाब से असन्तुष्ट होते हुए कहा कि हम हाईवे के चैड़ीकरण तक इन्तजार नहीं कर सकते।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि सड़क दुर्घटनाआंे को रोकना व कम करना हम सबकी जिम्मदारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग पर बने अवैध कट बन्द कराने एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में गति सीमा नियंत्रण के एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के साइनबोर्ड जहाॅ जहाॅ आवश्यकता है वहां तुरन्त लगाने के आदेश दिएं।
हेलमेट को लेकर सख्ती करें
उसके उपरांत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध हेलमेट का प्रयोग न करने पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की और सख्ती के आदेश दिए।
चार सदस्यों की कमेटी गठित
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ब्लैकस्पाॅट की सुधारात्मक कार्यवाही एवं दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण कर तथा उसके कारणों की रिपोर्ट बनाने के लिए एक चार सदस्यों की कमेटी गठित की। यह कमेटी दो सप्ताह के भीतर अवैध कटों को चिन्हित कर दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करेगी व अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
एसपी ने रोडवेज बस चालकों चेताया
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रतिनिधि से रोडवेज बसों द्वारा लापरवाही से संचालन पर नाराजगी व्यक्त की व कहा कि सड़क पर सबसे अधिक खतरनाक ढंग से यदि कोई वाहन चलता है तो वह रोडवेज की बसें हैं। रोडवेज की बसों की फिटनेस की जांच समय-समय पर कराई जाए तथा चालकों व परिचालकों की आकस्मिक चेकिंग की जाए कहीं वे शराब का सेवन करके बसों का संचालन तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि पुलिस द्वारा रोडवेज बसों की चेकिंग की जाएगी यदि कोई वाहन चालक अनफिट बस या नशे में बस चलाता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा, यातायात प्रभारी संजीव उज्ज्वल, विवेक शर्मा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनी भूषण तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।