डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सनशाइन न्यूज)
गंगा स्नान पर अमरोहा के तिगरी घाट पर लगने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले की चाक चैबंद व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने मजिस्ट्रेटों का जाल बिछा दिया है। उन्होंने बताया कि गंगा तिगरी मेला-2019 के अन्तर्गत मुख्य स्नान कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को है। मेले की संरचना, मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं एवं ट्रैफिक व्यवस्था, जिसमें बैलगाड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली, भैंसा बुग्गी आदि वाहन सम्मिलित होते हैं, को दृष्टिगत रखते हुए गंगा मेला क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा ट्रैफिक/यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पूरे मेला क्षेत्र को प्रशासनिक दृष्टिकोण से जोन एवं सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
पांच जोनल मजिस्ट्रेट बनाएं
जोनल मजिस्ट्रेट के अन्तर्गत संजय कुमार, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर (9818771703) को सेक्टर-1, 2, 3, कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम, (8543014700) को सेक्टर-4, 5, 6, विवेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर, मुख्यालय, अमरोहा (8299318371) को सेक्टर-7, 8, 9, विजय शंकर, डिप्टी कलेक्टर, मुख्यालय, अमरोहा (7838183154) को सेक्टर-10, 11, 12, दुर्गा शंकर गुप्ता, डिप्टी कलैक्टर, मुरादाबाद (9536533476) को सेक्टर-13 व 14 में तैनात किया है। समस्त जोनल मजिस्टेªेट आवंटित सेक्टरों में निरन्तर भ्रमण करेंगे तथा अपने सेक्टर मजिस्टेªट तथा मेला मजिस्टेªट से निरन्तर सम्पर्क में रहेगें। आवंटित सेक्टरों में श्रद्धालुओं को आने वाली समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से तत्काल करायेंगे।
बीएसए समेत 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट
सेक्टर मजिस्ट्रेट के अन्तर्गत राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी 9410688610, सेक्टर-01, नितिन चैहान, बन्दोवस्त अधिकारी, चकबन्दी 9412455298, सेक्टर-2, डा0 बिजेन्द्र सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी 7906033880, सेक्टर-3, गौतम प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 9453-04181 को सेक्टर-4, एसडीसिंह, एआईजी(स्टाम्प)9412742483 को सेक्टर-5, सुनील कुमार, अभिहीत अधिकारी,खादय सुरक्षा 9412357543 को सेक्टर-06, दीपक कुमार, सहायक निबन्धक, सहकारिता 8840229908 को सेक्टर-07, शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी 9451300150 को सेक्टर-08, हेमेन्द्र प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी 70812-02220 को सेक्टर-09, एमपीसिंह, युवा कल्याण अधिकारी 9410287536 को सेक्टर-10, राजीव शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी 9415612277 को सेक्टर-11, ओमेन्द्र पाल सिंह, उप निदेशक कृषि, 79065-65272 को सेक्टर-12, नरेश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 9450976727 को सेक्टर-13 और ऋषिपाल सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी, डूडा9760092775 को सेक्टर-14 में ंतैनात किया है और सेक्टर मजिस्ट्रेटस, निरन्तर अपने जोनल मजिस्ट्रेट तथा मेला मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे।
चार रिजर्व मजिस्ट्रेट
रिजर्व मजिस्ट्रेट के अन्तर्गत डा.बृजवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी9286552819, संजीव कुमार सिहं, जिला कार्यक्रम अधिकारी 6395991717, एसकेएस, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, हसनपुर 99270-78531 एवं श्याम सुन्दर गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी 8535008825 रहेगें एवं सभी रिजर्व मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया जाता है कि वह अपनी योगदान आख्या उपजिला मजिस्ट्रेट धनौरा/मेला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करे तथा उनके निर्देशानुसार मेला सकुशल सम्पन्न कराये।
मण्डल पूल से भी आएंगे डिप्टी कलेक्टर
मण्डल पूल से उपलब्ध कराये जाने वाले डिप्टी कलैक्टर/मजिस्ट्रेटों की तैनाती अपर जिला मजिस्टेªट से परामर्श कर आवश्यकतानुसार यथा समय मेला मजिस्ट्रेट द्वारा की जायेगी। मेला मजिस्टेªट, रिजर्व मजिस्ट्रेट की तैनाती आवश्यकतानुसार करना सुनिश्चित करेंगे। मेला मजिस्ट्रेट आवश्यकता के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त क्षेत्र का कार्य भी सौप सकेंगे। सभी मजिस्टेªट मेला प्रारम्भ होने से मेला सम्पन्न होने तक मेले में ही कैम्प करेंगे एवं अपने-अपने जोन एवं सैक्टर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। किसी भी प्रकार से कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित न होने दी जाये।
रेलवे स्टेशनों पर भी अफसर तैनात
इसके अतिरिक्त जनपद सीमा मे स्थित रेलवे स्टेेशनों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु शमीम अहमद, तहसीलदार अमरोहा, रेलवे स्टेशन, अमरोहा-9454416933, कृष्ण कुमार चैरसियाॅ, नायब तहसीलदार अमरोहा, रेलवे स्टेशन, कैलसा-9454416941, सन्तोष कुमार यादव, नायब तहसीलदार, हसनपुर, रेलवे स्टेशन, काफूरपुर-9454243343, मनोज जौहरी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, अमरोहा, रेलवे स्टेशन, गजरौला-9412150658 एवं अवधेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी रेलवे स्टेशन, काॅकाठेर-9453515829 पर तैनात रहेगें और मेला अवधि में उपरोक्तानुसार रेलवे स्टेशनों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे।
प्रभारी वीआईपी/मजिस्ट्रेट
प्रभारी वीआईपी/मजिस्ट्रेट रामउजागिर मौर्य, जिला आबाकारी अधिकारी 94544-65656 मेला अवधि में प्रभारी वीआईपी मजिस्ट्रेट, मेला मजिस्ट्रेट/उपजिला मजिस्ट्रेट, धनौरा के सम्पर्क में रहेंगे और उनके निर्देशानुसार शान्ति व्यवस्था में योगदान देंगंे। मेले में वीआईपी एवं वीवीआईपी के आगमन पर गजरौला चैपला से मेला स्थल तक पहुंचाने, वापस जाने तथा प्रवास के समय आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, सामान्य व्यवस्थायें आयोजकों, जिनके द्वारा उनको आमन्त्रित किया गया है, के द्वारा की जायेंगी ।