डाॅ- दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
24 नवंबर को सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतिम एवं सातवें दिन जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने एसपी डाॅ. विपिन तांडा संग बाइक पर सवार होकर लोगांे को यातायात के नियमांे के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
डीएम और एसपी ने किया बाइक रैली का शुभारंभ
परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं जनपद के विभिन्न दो पहियां वाहन विक्रेताओ एवं समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से अमरोहा नगर के गाॅधी मूर्ति चैक पर एक मोटर बाईक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताड़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीम, एसपी एवं वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत स्वयं भी हेलमेट लगा कर बाईक चलाते हुए रैली में शामिल हुए तथा रैली का नेतृत्व किया। रैली नगर के गाॅधीमूर्ति चैक से प्रारम्भ होकर आजाद रोड हिन्दू कालेज से कोतवाली गेट से मैन बाजार होते हुए कोट चैराहा बाजार बटवाल से ग्राम अतरासी, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से जोया एवं कलेक्ट्रेट होते हुए वापस गाॅधीमूर्ति चैक पर आकर सम्पन्न हुई। रैली में लगभग 350 बाइक चालकों ने प्रतिभाग किया।
डीएम की यातायात के नियमांे का पालन की सीख
रैली का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि सड़क दुघटनाओं को कम करने एवं जनमानस में सड़क एवं यातायात नियमो का पालन करने एवं नियमो के प्रति जागरुकता पैदा करने लिये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। आज की बाईक रैली भी उसी जागरुकता कार्याक्रम का एक हिस्सा है।
रैली में शामिल रहे
बाइक रैली में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा, यात्री मालकर अधिकारी केजी संजय, अमरोहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, यातायात उपनिरीक्षक संजीव उज्जवल, यातायात आरक्षी विकास मलिक, गौरव कुमार, एआरटीओ अमरोहा कार्यालय के प्रधान सहायक अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार, धमेन्द्र सिंह, रामगोपाल सिंह, चैधरी विरेन्द्र सिंह, सचिन चैधरी, प्रवीन कुमार सिंह, विवेक शर्मा, रोहित राजपूत, सत्यजीत सिंह, अशोक कुमार,सनी शर्मा, हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहें।
एआरटीओ ने आभार जताया
रैली के समापन स्थल पर वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत ने रैली में प्रतिभाग करने वाले समस्त वाहन डीलरो एवं विशिष्ट जन का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अंत में सुक्षम जलपान के पैकेट वितरित किया गये। इस कार्याक्रम के साथ तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह नवम्बर 2019 का समापन हा ेगया।