डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अधीनस्थ अधिकारियों को चेताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिलें।
कलेक्टेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन
20 नवंबर को किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में “किसान दिवस” का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने कहा कि किसान दिवस की बैठक में प्रत्येक अधिकारी उपस्थित रहना चाहिए। जो आज शिकायत आई हैं उनका पारदर्शितापूर्वक निस्तारण करें।
अधिकारी होमवर्क कर आएं
उन्होंने कहा कि बैठक में आने से पहले अधिकारी को यह ज्ञात होना चाहिए की पिछली बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई थी और हमें क्या जवाब देना है, जिलाधिकारी ने किसानों के साथ के लेनदेन पैसे निकालने व योजनाओं को आवंटित धन में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक प्रथमा बैंक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कड़ी चेतावनी देते हुए रीजनल मैनेजर प्रथमा बैंक से कहा कि किसानों के हित में जो भी लोन स्वीकृत करना है, सरकारी योजनाओं के विकास को जो लोन स्वीकृत किया जाता है उसको प्राथमिकता पूर्वक कार्य किया जाए।
जर्जर विद्युत तारों को तुरन्त बदलवाने की मांग
उन्होंने किसानों से कहा कि यदि किसी भी गन्ना सेंटर पर घटतौली की समस्या आ रही है तो संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए। किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष गन्ना, सड़क, राशन कार्ड, बैंक, चकबन्दी और बिजली आदि से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखी। जर्जर विद्युत तारों को तुरन्त बदलवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि जनपद में यदि कोई बीज, खाद और पेस्टीसाइ्डस में मिलावट व अन्य गड़बड़ी की शिकायत पाई जाती है तो उसकी सूचना उन्हें दें।
बिजली अफसरों की बैठक बुलाने के आदेश
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विद्युत के संबंध में अनेक शिकायतें मिल रही हैं। जैसे बिना कनेक्शन के बिल की शिकायत किसी भी व्यक्ति का 400000 का बिल आया है और उसको बाद में 50000 कर दिया जाता है। कर्मचारी द्वारा लोंगों के यहंा कूदकर अचानक चेकिंग की जाती है और उनका अनेक तरह से शोषण किया जाता है जो भी चेकिंग के लिए व्यक्ति भेजा जाए उसका आईडी कार्ड जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियन्ता और अधीक्षण अभियंता विद्युत की एक बैठक अलग से बुलाने के निर्देश दिए है।
इस मौके पर मौजूद रहे
किसान दिवस मे जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, लीड बैंक मैनेजर प्रशान्त कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत, जलनिगम सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, गन्ना मिलों के प्रतिनिधि एवं सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चैधरी दिवाकर सिंह ने किसानों की समस्याओं को उठाया।