डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सनशाइनन्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में 19 नवंबर को तहसील परिसर धनौरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देशों का सभी संबंधित अधिकारी समुचित एवं सम्पूर्ण निस्तारण करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराया जायेगा। सामान्य जन को शासकीय सुविधाओं की डिलवरी विभिन्न कार्योलयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराया जायेगा व जनसामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा।
आईजीआरएस पोर्टल को प्रति दिन चैक करें
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर पर कोई भी शिकायत लम्बित नही रहनी चाहिए, उसका तत्काल निस्तारण किया जाये सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल को प्रति दिन अवश्य चैक करें। उन्होने कहा कि यदि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों पर दबाव नही डालतें है तो काम में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
गरीबों, महिलाओं और किसानों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें
उन्हांेने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मेहनत, ईमानदारी और मनोयोग से कार्य करें। शासन की मंशा है कि जो योजनाऐं चलाई जा रही है उनका लाभ सिर्फ लाभार्थी को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि गरीबों का हक किसी भी कीमत पर छीना नही जाये और गरीबों, महिलाओं और किसानों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें। और उनकी समस्याओं का निस्तारण ईमानदारी पूर्वक करें। कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 05 शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ।
अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये
जिलाधिकारी ने कहा कि चकरोड, अवैध पटटा कब्जा, तालाब आदि पर अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये। उन्होने कहा कि अमरोहा मेे तालाबों के अवैध कब्जे की शिकायत पर यथोचित जांच कराकर कब्जा मुक्त करायें ।उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण बारीकी से करें। उन्होने कहा कि शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्टी मिलनी चाहिए, यदि शिकायत कर्ता निस्तारण से संतुष्ट नही है तो वह निस्तारण निष्क्रीय माना जाता है।
इस मौके पर मौजूद रहे
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एसओसी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।