डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन की टीम 10 नवंबर को प्रेरणा स्रोत और मुरादाबाद के सहायक नगर आयुक्त गम्भीर सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर जिवाई पहुंची। परिवर्तन पाठशालाओं का जायजा लिया गॉव वालो के साथ शिक्षा की चैपाल लगाकर लोगो को शिक्षा को शिक्षा का महत्व समझाया।
शिक्षा के बिना सामाजिक विकास अधूरा
परिवर्तन पाठशाला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और पढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं से संवाद किया और प्रगति के बारे में जानकारी ली। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजली सिंह ने शीतल शिक्षा प्रियंका जो परिवर्तन पाठशाला चलाती है उनको छात्रवृत्ति का चेक प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों और बच्चियों को समान अवसर देते हुए सभी परिवारों को शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से कहा कि वह महिलाओं के साथ होने वाली बातचीत में बच्चों की शिक्षा को शामिल करें । उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना सामाजिक विकास अधूरा है।
शिक्षा मनुष्य की सफलता का आधार
फाउंडेशन के प्रेरणा स्रोत तथा मुरादाबाद नगर निगम में सहायक आयुक्त गंभीर सिंह ने शिक्षा के योगदान को मनुष्य की सफलता का आधार बताया । उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी व्यक्ति समाज अथवा देश का विकास संभव है । उन्होंने फाउंडेशन की ओर से गरीब और मेधावी छात्र छात्राओं को मदद करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि फाउंडेशन बाल श्रम मिटाने के लिए भी प्रयास करेगी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ सहित सभी सरकारी प्रोग्रामों को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी ।
नियमित पढ़ाई की सीख
फाउंडेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने नियमित रूप से पढ़ाई करने और लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय का प्रबंधन कर छात्र छात्राओं से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अपना एक देश बनाएं और उसी के अनुरूप शिक्षा हासिल करें ।
शिक्षा का दीप जलाएं
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान ने शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि हालांकि फाउंडेशन गरीब और कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित कराने के लिए काम कर रही है और सभी व्यक्तिगत रूप से फाउंडेशन द्वारा उन परिवारों की मदद करते हैं, उन्होंने कहा कि वे गांव के शिक्षित बच्चे छोटे बच्चों को पढ़ाएं और सभी समाजों में शिक्षा का दीप जलाएं ।
इस मौके पर मौजूद रहे
फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश पाल सिंह ने संस्था के सहयोग करने वाले और उसके माध्यम से शिक्षित करने वाले छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिला कोषाध्यक्ष मुमताज अली,जिला सचिव सलाहुद्दीन,निवेद्र कुमार, शीतल,शिक्षा,प्रियंका,रिंकू, मोहम्मद मुस्तफा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।