डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सनशाइन न्यूज)
खादी ग्रामोद्योग से लोन लेने के लिए एक युवक ने अपनी आयु मंे घालमेल कर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक दी। इस युवक ने अपनी आयु को 16 साल घटाने के लिए दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा पास की। शिकायत पर हुई जांच में इसका खुलासा हुआ। इस मामले ने मुख्यमंत्री कार्यालय तक दस्तक दी गई। अब अदालत के आदेश पर डिडौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल गंेद पुलिस के पाले में है अब देखना है कि पुलिस इस केस में कितनी तत्परता से कार्रवाई करती हैं।
आवास विकास का अखिलेश फंसा
इस मामले में शहर के मोहल्ला पक्का बाग निवासी कारोबारी प्रवेंद्र सिंह ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोटर्ल और से जिलाधिकारी से शिकायत कर आवास विकास कालोनी निवासी अखिलेश कुमार पर जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि अखिलेश ने 1997 में गढ़मुक्तेश्वर के डाॅ. राममनोहर लोहिया इंटर कालेज से अनुक्रमांक 0219017 के साथ हाईस्कूल के रेगुलर छात्र के रूप मंे परीक्षा पास की थी। हाईस्कूल के इस कालेज से मिले प्रमाण पत्र पर उसकी जन्म तिथि 1983 अंकित है।
16 साल आयु घटाकर किया हाईस्कूल
शिकायतकर्ता का आरोप है कि अखिलेश ने 2017 में जोया के इकौंदा ग्राम स्थित जनता इंटर कालेज से अनुक्रमांक 0672823 से दोबार हाईस्कूल की परीक्षा पास की। इसमंे जन्म तिथि 12 अक्टूबर 1999 दर्शाई गई है। आरोप है कि कम उम्र के प्रमाण पत्र के आधार पर उसने खादी ग्रामोद्योग से लोन भी लिया है।
डीएम ने कराई चांज आरोप सही साबित
जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार को सौंपी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आरोप सही पाए। उन्होंने कार्रवाई के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को लिखा। सचिव ने भी इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए।
अदातल के आदेश पर रिपोर्ट
उधर शिकायतकर्ता ने इस मामले में सीजेएम की अदालत में भी याचिका दायर की थी। अब अदालत के आदेश पर डिडौली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुयार यह सारा षडयंत्र खादी ग्रामोद्योग से लिए गए लोन की सब्सिडी का लाभ लेने और लोन को खुदबुर्द करने के लिए किया गया। इस संबंध में भी मुख्यमंत्री के यहां शिकायत की गई है।