डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शिक्षा का स्तर निम्न मिलने और अन्य लापरवाही पर प्रधानाध्यापिका के वेतन पर रोक लगा दी है और तीन शिक्षिकाओं को चेतावनी दी है।
21 नवंबर को बीएसए गौतम प्रसाद ने गजरौला के प्राथमिक विद्यालय भानपुर खालसा का निरीक्षण किया। इसमें 40 के सापेक्ष 28 छात्र मौजूद मिले। बीएसए ने बताया कि स्कूल में चार शिक्षिकाएं सेवारत हैं और उन्होंने नामांकन बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। शिक्षा का स्तर भी निम्न मिला। सफाई भी संतोषजनक नहीं थी। इस लापरवाही पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुशीला कुमारी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। जबकि शिक्षिकाओं पिंकी, मनीषा और रीता को कठोर चेतावनी निर्गत की गई है।
बिना मान्यता के स्कूल का संचालन
बीएसए ने बताया कि बीईओ अमरोहा मुकेश कुमार को गांव कायमपुर में निरीक्षण में संतोष देवी पब्लिक स्कूल संचालित मिला। विद्यालय कक्षा एक से 12 तक संचालित है। जिसे किसी भी स्तर से मान्यता नहीं है। पहले भी इसका निरीक्षण किया गया था और नोटिस दिया गया था। कुछ दिन बंद रखने के बाद फिर संचालन शुरू कर दिया गया। बिना मान्यता विद्यालय संचालित करने पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी नौगावां सादात को सूचित किया गया है।