डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
जेएस हिन्दू (पीजी) कालिज में परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश, जनपद अमरोहा द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा एवं जागरुकता अभियान के अन्तर्गत उच्च शिक्षा स्तर की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियेागिता में विभिन्न महाविद्यालयों से प्रथम द्वितीय प्राप्त विजयी प्रतिभागियों ने “ब्रासीलिया डिक्लेरेशन के दृष्टिगत सड़क दुर्घनाओं में 2020 तक त्वरित कमी हाने हेतु उठाये जाने वाले कदम“ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में करुणा जग्गा ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 21 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
22 डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने की शिरकत
जनपद स्तर पर आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में नयाब अब्बासी डिग्री कालिज, हाशमी गल्र्स डिग्री (पी.जी) कालिज, फारूक़ असलम डिग्री कालिज, अब्दुल रज्जक (पी.जी.) कालिज, चै. शेर सिंह चिकारा स्मारक महाविद्यालय, वसीम तुर्की मुस्लिम डिग्री कालिज, जे.एस.हिन्दू (पी.जी.) कालिज, श्री देवी सिंह इन्स्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन, भागीरथी देवी (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, एन.टी. डिग्री काॅलिज, श्री रामस्वरूप सिंह महाविद्यालय, गिल इन्स्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन, कुन्दन सिंह मैमोरियल (पी.जी.) कालेज, एच.डी.एस.डी. (पी.जी.) महाविद्यालय, साहस डिग्री कालिज, जयशिव (पी.जी.) महाविद्यालय, मुसव्विर हुसैन बाक़री मैमोरियल डिग्री कालिज, अमर सिंह मैमोरियल पी.जी. कालिज, महाराजा अग्रसेन कालिज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, रफीक हुसैन मैमोरियल डिग्री काॅलेज, वाई.एम.एस. (पी.जी.) कालिज तथा डी.एन.एस. कालिज, डिडौली सहित कुल 22 महाविद्यालयों के विजयी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
करुणा पहले, बुशरा दूसरे व कृतिका तीसरे स्थान पर
इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जे.एस.हिन्दू (पी.जी.) कालिज, अमरोहा की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. करुणा जग्गा को मिला जबकि द्वितीय पुरस्कार इसी महाविद्यालय की बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा बुशरा नवाज़ को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में तृतीय स्थान पर भागीरथी देवी (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, धनौरा की छात्रा कु. कृतिका त्यागी, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष रही।
21, 11 व 7 हजार का पुरस्कार
वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ए.के. सिंह राजपूत ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी को 21 हजार तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयतित प्रतिभागियों को क्रमशः 11 व 7 हजार रुपये की मानद धनराशि प्रदान की जायेगी। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वी.बी. बरतरिया, सीनियर एआरटीओ एके सिंह राजपूत तथा दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी रहे।
मंडल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता 21 को
ज्ञातव्य है कि जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की अगली भाषण प्रतियोगिता 19 दिसम्बर को मण्डल स्तर पर आयोजित की जायेगी। इसमें विजयी प्रतिभागी बाद में प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अशोक रुस्तगी, हिन्दी विभाग की अध्यक्षा डाॅ. बीना रुस्तगी, समाज सेवी अनिल जग्गा, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मनन कौशल आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डाॅ. नवनीत विश्नोई, डाॅ. बबलू सिंह, डाॅ. रश्मि गुप्ता आदि सहित अनेक महाविद्यालयों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पीयूष शर्मा ने किया तथा प्राचार्य डाॅ. वी.बी. बरतरिया तथा ए.के. सिंह राजपूत ने सभी का आभार जताया।