डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
2 नवंबर 2019 को यातायात माह के तहत जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में यातयात सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सीओ सिटी अजय कुमार जी ने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।
कानून का पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि कानून का पालन करना तथा कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। पुलिस हर कीमत पर अपने नागरिकों की रक्षा करती है। अतः जागरूक नागरिक बने तथा पुलिस का सहयोग करे।दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर ही चलाएं । शराब पीकर वाहन न चलाएं। कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाएं। जीवन में कभी भी भीड़ का हिस्सा न बने। ट्रैफिक रूल्स हमारी सुरक्षा के लिए है इनका अवश्य पालन करे।
जीपी सिंह की नाबालिगों को वाहन न चलाने की सीख
प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह ने भी छात्र- छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी दी था 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों से वाहन न चलाने की हिदायत दी। शहर यातायात प्रभारी संजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी विद्यार्थियों को यातायात नियमोँ की जानकारी दी। कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट के कडेट्स के अतिरिक्त अन्य छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजवीर सिंह ने किया ।लेफ्टिनेंट शैलेष पंकज, डॉ नरेश कुमार, डॉ वीरेन्द्र शुक्ल, लल्लू सिंह, डॉ शिवशंकर यादव, राजपाल सिंह, कालीचरन शर्मा,सुधीर गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव राजवीर सिंह , कुमेर सिंह, वाशिंगटन आदि ने प्रतिभाग किया।