डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) मुसल्लेपुर विकास क्षेत्र धनौरा मंे विधायक राजीव तरारा ने बच्चांे को निशुल्क स्वेटरों का वितरण किया। इस मौके पर उन्हांेने शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा और बच्चों को स्वच्छ रहने की सीख दी।
स्वेटर पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे
23 नवंबर को स्कूल में ग्राम प्रधान चमन सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समरपाल सिंह, समिति के अन्य सदस्यों, ग्राम वासियों की उपस्थिति में धनौरा विधान सभा के विधायक राजीव तरारा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने विद्यालय के उपस्थित 87.छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत स्वेटर बाँटे। स्वेटर पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे।
विधायक ने खुश होकर रसोइयांे को सम्मानित किया
इस अवसर पर विधायक ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जाँच की और संतोष जतााया। साथ ही बच्चों से अपने आसपास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। विधायक ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को भी परखा और रसोइयों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासन की योजनाओं पर रोशनी डाली। इस मौके पर सविता रानी, अमित गर्ग, मनोज कुमार डीसी एमडीएम, महकपाल प्रधान, सनोज चैधरी आदि उपस्थित रहे। बीईओ मुकेश कुमार ने आभार व्यक्त किया।