डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
जोया ब्लाक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2019-2020 में पपसरा न्याय पंचायत को चैंपियनशिप प्रदान की गई। 18 नवंबर को विकास क्षेत्र जोया की ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सिख इन्टर कालेज नारंगपुर के प्रांगण में हुई । खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने गुब्बारे उड़ाकर किया ।
इन प्रतियोगिताओं में सभी न्याय पंचायतों के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया, ब्लॉक स्तर के विजेता बच्चे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
दौड़ में आदेश और सानिया ने बाजी मारी
50 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)
’प्रथम’- आदेश, पपसरा
’द्वितीय’- नितिन ,मंगूपुरा
बालिका वर्गं
’प्रथम’- सानिया, डिडौली
’द्वितीय’- शमा परवीन ,रजबपुर
100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)
’प्रथम’- आदेश, पपसरा
’द्वितीय’- नितिन, मंगूपुरा
( बालिका वर्ग)
’प्रथम’- सानिया , डिडौली
’द्वितीय’- सुहाना, मानकजूडी
200 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- समीर ,सलारपुर
’द्वितीय’- आदेश, पपसरा
(बालिका वर्ग)
’प्रथम’- सानिया, डिडौली
’द्वितीय’- प्रीति ,पपसरा
फर्राटा में रितेश और साहिबा ने पछाड़ा
100 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- रितेश, पपसरा
’द्वितीय’ – कविंद्र, पपसरा
बालिका वर्ग
’प्रथम’- साहिबा, सलामतपुर
’द्वितीय’- सना, रजबपुर
200 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- अरूण, पपसरा
’द्वितीय’- अंकुश, गफ्फारपुर
बालिका वर्ग
’प्रथम’- साहिबा, सलामतपुर
’द्वितीय’- नाजिया, कासमपुर
400 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’ – सुरेंद्र, कालीलेट
’द्वितीय’- अरूण, पपसरा
बालिका वर्ग
’प्रथम’- काजल, तोहफापुर
’द्वितीय’- चांदनी ,रामपुर घना
लंबी कूद में नितिन अव्वल
लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में नितिन प्राथमिक विद्यालय फराशपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,बालिका वर्ग में वाशु ,फराशपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग लम्बी कूद बालक वर्ग में अरूण पपसरा , बालिका वर्ग में शिफा फराशपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में गफ्फारपुर विजेता रहा, जूनियर स्तर बालक वर्ग कबड्डी में पपसरा विजेता रहा। विजेताआंे को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।
पुरूजीत के निर्देशन में र्हुइं प्रतियोगिताएं
न्याय पंचायत स्तर की यह प्रतियोगिताएं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जोया पुरूजीत सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। ब्लॉक स्तरीय खेलों के विजेता बच्चों को जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन गजरौला द्वारा निशुल्क खेल किट प्रदान की गई।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला समन्वयक मदनपाल सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी जोया अमरेश कुमारी, प्रधानाचार्य सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर खजान सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, जिला अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विकास चैहान, मुकेश चैधरी, सन शाइन न्यूज के प्रभारी डाॅ. दीपक अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, सुशील नागर, राजदीप सिरोही, राघवेंद्र सिंह, मधुलता श्रीवास्तव, विकास चैधरी, वैभव गुप्ता, सोनू पंवार ,विकास चैधरी, विजेंद्र सिंह, कंचन सिंह, विरेंद्र सिंह, शाहनवाज खान साबरी, हीरा सिंह,सतेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, सुरेश कुमार, अनीस अहमद, नखराज सिंह, जहांगीर अहमद, मतीन अहमद, रामकिशोर, अरूण चैधरी, अजीम अख्तर ,प्रकाश सिंह, हरस्वरूप सिंह, रिजवान अली, धर्मेंद्र भारती, नफीस, नरेश कुमार, संजीव कुमार, शमीम अहमद, शुमायला, हेमा तिवारी, अजमी नकवी, विनीता गुप्ता, रूबी, मंजीत रानी, डाॅ. योगेश शर्मा, श्वेता, अजमी नकवी, गंगोत्री देवी आदि उपस्थित रहे।
विकास का योगदान सराहनीय
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विकास चैहान ने खेलों के आयोजन में सराहनीय योगदान किया। उन्होंने शिक्षकों के सहयोग से बच्चों और अन्य सभी के लिए खाने की व्यवस्था कराई। उन्होंने सभी को स्वयं खाना खिलवाया। उनके प्रयास की सभी ने प्रशंसा की। सूत्रों ने बताया कि शासन से मिलने वाली राशि इतनी कम होती है कि उसमें सभी के लिए खाने की व्यवस्था संभव नहीं है।