डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने बच्चों को नसीहत दी कि वे मोबाइल पर नहीं मैदान पर खेलने को प्राथमिकता दें।
आरके पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद
22 नवंबर को शहर के जानेमाने आरके पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों का भव्य आयोजन किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री चैहान ने जीवन में खेलों के महत्व के साथ-साथ अनुशासन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सहयोग की भावना जागृत होती है। उन्होंने बच्चो के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ योग एवं खेलकूद के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षकों के साथ-साथ अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया। गत वर्ष के खेल चैम्पियन अजय चैधरी ने मशाल प्रज्ज्वलित की तथा काजल ने शपथ दिलवाकर खेलों का विधिवत प्रारम्भ कराया।
स्ंारक्षक अजय टंडन ने आभार व्यक्त किया
स्ंारक्षक अजय टंडन ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती अंजलि टंडन, प्रधानाचार्या डाॅ. अर्चना शर्मा तथा समस्त विद्यालयी परिवार उपस्थित रहा। अन्त में प्रधानाचार्या ने सबका आभार व्यक्त किया।