डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
21 नवम्बर को उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन राजकीय बालिका इन्टर कालेज अमरोहा के सभागार में एक सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के अन्र्तगत वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत की उपस्थिति में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो के बीच पोस्टर, रंगोली एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम,द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को परिवहन विभाग की तरफ से प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गये।
रंगोली में केपी आई स्कूल अव्वल
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केपी आई स्कूल ग्राम सादुपर अमरोहा, द्वितीय एवं तृतीय स्थान राजकीय बालिका इन्टर कालेज अमरोहा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इन्टर कालेज हसनपुर, द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इन्टर कालेज अमरोहा एवं तृतीय स्थान ज्योति शिक्षा सदन अमरोहा ने प्राप्त किया
जीआईसी के छात्रांे ने बाजी मारी
क्वीज प्रतियोगिता में राजकीय इन्टर कालेज के छात्रांे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा राजकीय बालिका इन्टर कालेज अमरोहा की छात्राओ ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में शर्मा देवी इन्टर कालेज की छात्राओ का सांत्वना पुरस्कार हेतू चयन किया गया तथा सभी प्रतिभागीयों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।
एआरटीओ ने यातायात नियमों से अवगत कराया
इस मौके पर वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन
एके सिंह राजपूत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सफर करते समय किन बातो का घ्यान रखें, क्या करें एवं क्या ना करे इस पर विस्तार से नियमो से अवगत कराया तथा सड़क सुरक्षा संदेश को अपने मित्रांे एवं आस पड़ोस एवं परिजनो के संग अन्य लोगो के साथ साझा करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम यातायात प्रभारी संजीव कुमार उज्जवल ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया। यात्रीकर मालकर अधिकारी केजी संजय ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
अनिल जग्गा ने शपथ दिलाई
कार्यक्रम के अन्त में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने के लिये शपथ ग्रहण कराई। प्रर्धानाचाार्या श्रीमति राजादेवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर यातायात आरक्षी गौरव कुमार, अमित पवांर, परिवहन विभाग के प्रवर्तन आरक्षी राजेश यादव, सत्यजीत सिंह, विवेक शर्मा, गौरव वर्मा, रोहित राजपूत एवं अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।