डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
17 नवम्बर 2019 को विश्व स्वास्थ संगठन एवं सयुक्त राष्ट्र के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए लोगो की स्मृति में विश्व स्मृति दिवस मनाया गया।
अमरोहा नगर के गॉधी मूर्ति चैक पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी स्मृति में कैण्डल मार्च निकाला गया। दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत ने बताया की सम्पूर्ण विश्व में लगभग 23 लाख लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में अपने प्राण गवां देते है जिनकी स्मृति में प्रति वर्ष नवम्बर माह के तीसरे रविवार को पूरे विश्व में स्मृति दिवस मनाया जाता हैं। तथा लोगो सड़क दुर्घअनाओं से बचने के लिये प्रेरित किया जाता हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा, जनपद के यातायात प्रभारी संजीव कुमार उज्जवल, जज्बा फाउन्डेशन के संस्थापक इकबाल खान, अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष मरगुब सिददीकी, सलमानी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अलताफ सलमानी, टीपीनगर चैकी प्रभारी जहीर अहमद खां, परवीन ठाकुर, विवेक शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, पवन कुमार, एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहा।