डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
श्री माहेश्वरी सभा रजिस्टर्ड अमरोहा के चुनाव सारस्वत धर्मशाला बड़ा बाजार अमरोहा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महासभा राकेश मोहता के निर्देशन में उनके द्वारा भेजे गए चुनाव पर्यवेक्षक अखिल डागा निवासी बिजनौर की देखरेख में चुनाव अधिकारी महेश चंद्र मालीवाल द्वारा संपन्न कराए गए। जिसमें शिव कुमार माहेश्वरी एडवोकेट जिला अध्यक्ष, राहुल महेश्वरी एडवोकेट जिला सचिव तथा विनय बाहेती जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
इसके अलावा संजय मालीवाल उपाध्यक्ष तथा नीरज मूंदड़ा को उप सचिव बनाया गया। चुनाव सभा की अध्यक्षता राजेंद्र लखोटी तथा संचालन राहुल लड्ढा ने किया।
नवीन संविधान के आधार पर हुए चुनाव
इस अवसर पर सचिव राहुल लड्ढा ने बताया कि वर्तमान चुनाव अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा प्राप्त नवीन संविधान के आधार पर कराया गया है चुनाव में बड़ी संख्या में माहेश्वरी सभा अमरोहा के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर भाग लिया। राहुल माहेश्वरी अधिवक्ता परिषद अमरोहा इकाई के जिला कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन अमरोहा इकाई के जिला महामंत्री और संत श्री डोंगरेजी वृद्ध आश्रम रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे हैं।