डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
माउंट आबू राजस्थान की स्थानीय शाखा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु संदेश भवन मोहल्ला कोट द्वारा मेरठ सब जॉन इंचार्ज विनोद दीदी का स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर बताया गया कि शिव बाबा की शरण ही मुक्ति का
द्वार है।
राजयोगिनी विनोद दीदी का स्मृति दिवस मनाया
जिसमें बीके अर्चना एवं बीके पूनम ने उनके बारे में बताते हुए कहां राजयोगिनी विनोद दीदी बाल्यकाल से ही इस आध्यात्मिक संस्था में आए और संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा जिन्होंने साकार पालन ली उनके पद चिन्हों पर चलते हुए अपने आध्यात्मिक जीवन को उच्च कोटि की शिक्षाएं देते अनेकों के जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान से संवारा । बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी विनोद दीदी ने अथक सेवाएं देते हुए अंत तक अपने आध्यात्मिक जीवन को सफल किया। उनका आध्यात्मिक जीवन उदाहरण स्वरूप रहा। उन्होंने अनेकानेक आध्यात्मिक सेवा केंद्र खुलवाए तथा उनका कुशल संचालन किया उनका ईश्वर के प्रति प्रेम अनेकों के लिए प्रेरणा स्रोत रहा। ऐसी दिव्यता की मूर्त शक्ति स्वरूपा स्नेह मयि आदरणीय दीदी को सभी भाई बहनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में उमेश सुनील शर्मा जयप्रकाश मूवी करण सिंह दिनेश यादव पुरुषोत्तम शरण जी सतीश मदन स्वराज अंजू मंजू कुमुद भारती सपना सुमन सुषमा अनु अग्रवाल आदि आदि मौजूद रहे।