डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
जिला अमरोहा में 1079 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय 479 उच्च प्राथमिक विद्यालय 8 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लर्निंग आउटकम परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
89 फीसदी बच्चांे ने दी परीक्षा
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि कक्षा 5 से कक्षा 6,7 व 8 तक के 41130 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 39598 अर्थात 89 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। समस्त विद्यालयों में पर्यवेक्षकों को सील्ड प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए। पर्यवेक्षक द्वारा समय से विद्यालय पहुंचकर सुचिता पूर्वक गोपनीयता पूर्वक परीक्षा का आयोजन कराया गया।
उड़ने दस्तों ने की छापेमारी
लर्निंग आउटकम परीक्षा हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा जनपद स्तर से विकास खण्ड वार उड़न दस्तों का गठन किया गया था। उड़न दस्ते में नामित अधिकारियों ने विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कंट्रोल रूम में परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी सामने नहीं आई जिससे प्रदर्शित होता है की परीक्षा भली-भांति समयबद्ध, सुचिता पूर्वक, नकलविहीन व गोपनीय ढंग से संपन्न हुई। बीएसए ने भी कई स्कूलांे मंे परीक्षा का जायजा लिया।
प्रेरणा पोर्टल से होगा मूल्यांकन
परीक्षा आयोजन के पश्चात समस्त उत्तर पत्रक, ओएमआर शीट व विद्यालय अंाकलन सूचना प्रपत्र सील्ड कर लिफाफे में पर्यवेक्षक द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सुरक्षित जमा कर दी गई है। प्रश्न पत्र वितरण व उत्तर पत्रक संकलन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर न्याय पंचायत वार जमा किये जा रहे है । उक्त सील्ड उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी और समस्त उत्तर पुस्तिकाओं को ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा परीक्षा के प्राप्त परिणाम के आधार पर शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु भविष्य की कार्य योजना तथा शैक्षिक पद्धति में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु शैक्षिक प्रशिक्षण व शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।