डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलांे मंे भी एक से एक करामाती शिक्षक मौजूद हैं। जो समय-समय पर अपने हुनर से नया मुकाम हासिल करते रहते हैं। ऐसे ही एक शिक्षक अमरोहा जनपद के ब्लाक जोया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरियाना के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसन हैं। उनकी फाइलिंग और रजिस्टरों की व्यवस्था बरबस अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाना
26 नवंबर को एक सर्वे के सिलसिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाना जाने का मौका मिला। स्कूल मंे प्रवेश करते ही साफ-सफाई ने प्रभावित किया। कक्षाएं भी व्यवस्थित और संचालित थीं। स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. हसन ने हर मद की फाइल तैयार की हैं। उन्होंने परीक्षाफल पंजिका पत्रावली, मिड डे मील पत्रावली, डेªेस पत्रावली, अध्यापक विवरण पत्रावली, सीसीएल/एमएल पत्रावली समेत 20 से अधिक फाइलों को दिखाया। इसके साथ ही उनके रजिस्टर भी सीखपरक थे।
स्कूल का भौतिक परिवेश सुंदर
उन सहित स्कूल में दो अन्य शिक्षिकाएं फात्मा रजा और मिथलेश कुमारी हैं। हालांकि छात्र संख्या 35 ही है। प्रधानाध्यापक मो. हसन ने बताया कि उनके यहां आने से पहले छात्र संख्या 29 थीं जिसे बढ़ाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। स्कूल का भौतिक परिवेश सुंदर है टाइल्स लगीं हैं जो इंटरलाकिंग है। शौचालय भी साफ मिले। मिड डे मील का वितरण एनजीओे करता है।