डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद न्यायालय परिसर अमरोहा में संविधान दिवस मनाया गया । जिसमें अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार रखें। इस मौके पर अध्यक्ष मनु शर्मा ने कहा कि संविधान में ही भारत कर आत्मा का वास है।
26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ संविधान
संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर 25 नवंबर को जोया रोड स्थित जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ता दिनेश सिंह के चेंबर पर अपराहन 3 बजे संविधान की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु शर्मा (एडवोकेट) ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था एवं इसे संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था । जबकि देश में संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था इसीलिए भारतीय लोकतंत्र में 26 नवंबर को संविधान दिवसरूप में उसे मनाया जाता है ।
संविधान के आलोक में बनते कानून
उन्होंने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है । जिसमें निहित होकर ही लोकतंत्र के प्रत्येक स्तंभ विधायिका, न्यायपालिका एवं कार्यपालिका स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं। संविधान के बल पर ही देश की सर्वोच्च संस्था संसद द्वारा कानूनों का निर्माण किया जाता है । जबकि इसे लागू करने का कार्य कार्यपालिका करती है ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, संजीव जिंदल, खुसरो नदीम, सचिन गुप्ता, वीर सिंह सैनी, परम सिंह सैनी, विनोद (सैनी) खांडेवाल, प्रमोद शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, चैधरी धर्मेंद्र सिंह, लखपत सिंह राणा, जीनत आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।