डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ब्लाक सन्दर्भदाताओं की कार्याशाला
इसी क्रम में चार नवंबर को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के तहत शैक्षिक सत्र 2019-20 में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यो के प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर ब्लाॅक सन्दर्भदाताओं की कार्याशाला आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक विकास खण्ड के 04 सन्दर्भदाताओं ने शिरकत की। इसका आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया।
राज्य स्तरीय मास्टर टेनर्स ने दिया प्रशिक्षण
कार्याशाला में राज्य स्तरीय मास्टर टेनर्स गजेन्द्र सिंह एवं राजकुमार पाल ने प्रशिक्षित दिया। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड एवं विद्यालय स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वांे के प्रति सजग एवं जागरूक किया जायेगा।
विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण 13 नवम्बर से
विकास खण्ड स्तर पर एक अध्यापक एवं एक अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण 13 नवम्बर 2019 से प्रस्तावित है। इसके पश्चात विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षित अध्यापक, विद्य़ालय स्तर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के 13 सदस्यांे को प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला में विद्यालय प्रबन्ध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल एवं समिति के कार्य, दायित्व विद्यालय विकास योजना, बेटी बचाआ बेटी पढ़ाओं, पढ़ंे भारत बढ़ंे भारत, स्वच्छ भारत अभियान, एस0एम0सी0 बैठक रजिस्टर, हाउस हा ेल्ड सर्व े, विद्यालय का सोशल आडिट एवं जन पहल रेडियो कार्यक्रम मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे मे ं चर्चा की गयी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर मदनपाल सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, राकेश कुमार गौड़ खण्ड शिक्षा अधिकारी, डीसी आनन्दपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, लेखकार आशीष टण्डन आदि मौजूद रहे।