डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक होने वाले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में संबंधित शिक्षक और शिक्षिकाओं को निष्ठा से काम करने की सीख दी।
बीएसए कार्यालय के सभागार में हुई बैठक
30 नवंबर को बीएसए कार्यालय के सभागार में खेलों की व्यवस्था में लगाए गए शिक्षक और शिक्षिकाओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए बीएसए ने विभिन्न कमेटियांे का गठन किया। खेल प्रभारी बीईओ मुकेश कुमार को बनाया गया है। इस मौके पर बीएसए ने कहा कि खेलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी को टीम भावना से काम करते खेलों को संचालित कराना है। ब्लाक स्तर पर विजेता सभी छात्र छात्राओं को प्रतिभाग कराना है। ठंड का मौसम है इसीलिए शिक्षक टीमांे पूरी व्यवस्था करके लाएं। बच्चांे के पास गर्म कपड़ों भी होने चाहिए। उन्हांेने बताया कि खेलों की व्यवस्था के लिए रविवार यानि एक दिसंबर को भी बीएसए कार्यालय खुलेगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, डीसी मदन पाल सिंह, डीसी प्रशांत गुप्ता, डीसी मनोज कुमार, डीसी आनंद पाल, डीसी खालिद, जिला पीटीआई अनिल कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चैहान, अमरोहा ब्लाक के पीटीआई राजदीप सिंह, जोया ब्लाक पीटीआई पुरुजीत सिंह, सुशील नागर समेत अन्य पीटीआई और संबंधित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।