डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग अमरोहा की तीन दिवसीय जनपदीय बाल मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता 2019-20 का रंगारंग आगाज दो दिसंबर को राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि सर्वांगीण विकास को खेल जरूरी हैं।
रंगारंग प्रस्तुति से समां बांधा
इससे पूर्व जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला और बीएसए गौतम प्रसाद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नाईपुरा गजरौला के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना, प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा जोया की ओर से स्वागत गीत, प्राथमिक विद्यालय नाजरपुर खुर्द की ओर से और प्राथमिक विद्यालय जोया प्रथम के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पेश कर सभी का मन मोह लिया।
शासन खेलों के प्रति गंभीर
इसके बाद मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियांे ने गुब्बारे व शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर और हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर की दौड़ के माध्यम से खेलों का विधिवत शुभारंभ कराया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि जीवन में खेलों का भी बड़ा महत्व हैं। इसने टीम भावना का विकास होता है। छात्र-छात्राओं को पूर मनोयोग और परिश्रम के साथ खेलना चाहिए। उन्होनें कहा कि ग्रामीण अंचल से आके जनपद स्तर पर अपनी अच्छी कार्यकुशलता, दक्षता, मेहनत और लगन का परियच दिया जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। बच्चों में हुनर होता है बस उसे निखारने की जरूरत होती है। खेल के जरिए बुलन्दियों को छुआ जा सकता है। डीएम ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि जीवन को स्वस्थ्य और सुदृढ़ रखने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों को योग सिखाया जाए। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने कहा कि अब शासन खेलों के प्रति गंभीर है। स्कूलों को खेलांे का सामान भी उपलब्ध कराया गया है।
बीएसए गौतम प्रसाद ने जताया आभार
बीएसए गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक खुरशीद हैदर जैदी, खेल प्रभारी बीईओ मुकेश कुमार, डीसी मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, आनंद पाल सिंह, सतवीर सिंह, खालिद खां, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मदन पाल सिंह ने किया।