डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जनपदीय बाल मिनी क्रीडा प्रतियोगिता की ओवर आॅल चैम्पियनशील अमरोहा ब्लाक को प्रदान की गई। विजेता छात्र-छात्राएं 9 व 10 दिसंबर को बिजनौर में होने वाली मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
4 दिसंबर को राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के मिनी स्टेड़ियम में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों के छात्रों की 3 दिवसीय जनपदीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता 2019-20 का समापन मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी गुलाब चन्द तथा विशिष्ट अतिथि जुबिलेन्ट गजरौला के महाप्रबंधक जनसंपर्क सुनील दीक्षित एवं अमरजीत सिंह ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति ने सभी का का मन मोह लिया। योग, पीटी, जिमनास्टिक के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
बीएसए गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बाल मिनी क्रीडा प्रतियोगिता उप विजेता-गजरौला
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर- गुलफाना, प्रावि गजरौला प्रथम।
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर-सानिया उप्रावि ढयोटी धनौरा।
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बालक वर्ग प्राथमिक स्तर-रवि प्रावि खैलिया की मढैया गंगेश्वरी।
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर- रितेश उप्रावि पपसरा जोया।
सामूहिक चैम्पियनशिप बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर-गजरौला।
सामूहिक चैम्पियनशिप बालक वर्ग प्राथमिक स्तर-जोया।
सामूहिक चैम्पियनशिप बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर-गजरौला।
सामूहिक चैम्पियनशिप बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर-अमरोहा।
जनपदीय बाल मिनी क्रीडा प्रतियोगिता की ओवर आॅल चैम्पियनशील-अमरोहा।
जनपदीय बाल मिनी क्रीडा प्रतियोगिता उप विजेता-गजरौला।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मुकेश कुमार खेल सह-संयोजक व खण्ड शिक्षा अधिकारी, अनिल कुमार जिला व्यायाम शिक्षक, जिला समन्वयक आनन्द पाल सिहं, मनोज कुमार, सत्यवीर सिहं, प्रशान्त गुप्ता, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और मंडलीय मंत्री यशपाल सिहं, विकास चैहान, मुकेश चैधरी, सन शाइन न्यूज के चीफ डाॅ. दीपक अग्रवाल, संजीव यादव, महीपाल सिहं, विपिन पंघाल, विरेन्द्र सिहं, पृथीसिंह, इमरान खान, शाहनवाज खान, फारूख अहमद, सत्यपाल सिहं, जयवीर सिहं, होमपाल सिहं, हीरा सिहं, व्यायाम शिक्षकों में राघवेन्द्र सिहं, राजदीप सिरोही, पुरजीत सिहं, सुमित यादव, वैभव गुप्ता, जोगेन्द्र सिहं,,हेमा तिवारी कंचन चैधरी, वन्दना, रानी चैधरी, विकास आदि उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त सतेन्द्र सिहं ब्रजपाल सिहं, सुरेश सिहं, अनीस अहमद, गजेन्द्र सिहं मृणालनी सिहं, धर्मपाल सिहं, पुनीत गुप्ता, संजय कुमार, विवेक चैधरी, सचिन गुप्ता, रेखा रानी, रंजीत, गजेन्द्र सिहं, मोहित, दीपक, धर्मेन्द्र भारती, अजमी नकवी, दयानन्द, भाग्यवती, मीनू पंवार, दीक्षा, डाॅ. रमा रस्तोग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मदनपाल सिंह ने किया। खेलकूद प्रतियोगिताएं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में हुई।
जुबिलेंट देगा ट्रैक सूट
अमरोहा। जुबिलेन्ट गजरौला के महाप्रबंधक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने घोषणा की कि जो छात्र-छात्राएं मंडल स्तर पर विजयी होंगे। उन्हें जुबिलेंट की ओर ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे।