डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियागिता के तहत लोकगीत में ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल धनौरा, लोक नृत्य व एकांकी में लिटिल स्कालर्स एकेडमी अमरोहा, एकल गायन में कला सांस्कृतिक परिषद अमरोहा के छात्र सार्थक गिरि और शास्त्रीय तबला वादन में कला सांस्कृतिक परिषद अमरोहा से जुड़े स्थानीय निवासी दिल्ली विश्वविद्यालय को छात्र दीप कुमार गिरि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में अमरोहा का जलवा रहा। अब विजेता लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मुरादाबाद की आरएसडी एकेडमी में हुआ आयोजन
30 नवंबर को मुरादाबाद की आरएसडी एकेडमी में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और अमरोहा की टीमांे ने शिरकत की। तबला वादन व शास्त्रीय गायन के अनूठे संगम ने सभी का मन मोह लिया। एकांकी के माध्यम से समाज और देश की विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में अमरोहा ने छात्र-छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बिजनौर दूसरे और मुरादाबाद तीसरे स्थान पर रहा।
विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत
इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। निर्णायक मंडल में एसपी सिंह व मदन पाल सिंह शामिल थे। इस मौके पर डाॅ. विनोद, डाॅ. जी कुमार, सुशील शर्मा, जय सिंह, विशाल कुमार आदि मौजूद थे।