डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि जीवन में जहां पढ़ाई का महत्व है वहीं खेलों का भी विशिष्ट स्थान है। इसीलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी चाहिए।
यह विचार उन्होंने जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन 3 दिसंबर को बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
गोला फेंक में सोहित अव्वल
द्वितीय दिवस में आयोजित गोला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में सोहित राणा, उप्रावि कांकाठेर गजरौला प्रथम, आशीष उप्रावि कैलासा, जोया द्वितीय तथा मनोज उप्रावि सांथलपुर गंगेश्वरी तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक बालक वर्ग में अरूण उप्रावि मुस्तफापुर, अमरोहा, प्रथम, दीपक उप्रावि कोठीपुरा अमरोहा, द्वितीय तथा आसिफ उप्रावि फराशपुरा, जोया तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी बालक वर्ग में जोया चमका
कबड्डी बालक वर्ग में जोया की टीम प्रथम तथा धनौरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो बालक वर्ग में गजरौला प्रथम तथा हसनपुर द्वितीय स्थान पर रही। 600 मीटर बालक वर्ग में जोगिन्द उप्रावि? यााहियापुर, अमरोहा प्रथम, सुरेन्द्र उप्रावि कालीलेट जोया, द्वितीय तथा मनोज उप्रावि सांथलपुर गंगेश्वरी तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद में मन्तशा ने बाजी मारी
लम्बी कूद बालिका वर्ग में मन्तशा उप्रावि तखतपुर अमरोहा प्रथम, सानिया उप्रावि ढयोटी धनौरा द्वितीय तथा कोमल नन्हेडा उ0प्रा0वि0 अमरोहा तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में संध्या उ0प्रा0वि0ढयोटी, धनौरा प्रथम, मन्तशा उ0प्रा0वि0 तख्तपुर अमरोहा द्वितीय तथा रेशमी उ0प्रा0वि0 सांथलपुर गंगेश्वरी तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक बालिका वर्ग में रिसालत जहरा उ0प्रा0वि0 सैदनगली हसनपुर प्रथम, आशिया उ0प्रा0वि0 फराशपुर जोया द्वितीय तथा जौली उ0प्रा0वि0फराशपुरा जोया तृतीय स्थान पर रहे।
खो-खो व कबड्डी बालिका वर्ग में गजरौला प्रथम
खो-खो बालिका वर्ग टीम प्रतियोगिता में गजरौला प्रथम तथा हसनपुर द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी बालिका वर्ग में गजरौला प्रथत तथा धनौरा द्वितीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड बालिका वर्ग में लवी उ0प्रा0वि0 करनपुर माफी हसनपुर प्रथम, मीनाक्षी उ0प्रा0वि0 बुढेरना अमरोहा द्वितीय तथा आकांक्षा उ0प्रा0वि0 बुढेरना तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर रहे
बीएसए गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खेल प्रभारी बीईओ मुकेश कुमार, डीसी मनोज कुमार, सतवीर सिंह, प्रशांत कुमार, खालिद खां, अरविंद चैहान, अवनीश, चश्मुद्दीन, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक, विकास चैहान, शाहनवाज सैफी, सतपाल सिंह, जयवीर सिंह, विपिन पंघाल, राजदीप सिरोही, वरन सिंह, इमरान, धर्मेंद्र भारती, मृणालिनी सिंह, मीनू पंवार आदि मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिताएं जिला पीटीआई अनिल कुमार के निर्देशन में हुईं। संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।