डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 28 दिसंबर को सर्द हवाओं के बीच शहर के विभिन्न स्थलों पर पहुंचे और वहां जो गरीब और निराश्रित बुजुर्ग कांपता मिला उसे कंबल उढ़ाया। रेलवे स्टेशन अमरोहा के पास बने रैन बसेरा, टीपी नगर पुलिस चैकी पर अलाव का निरीक्षण किया और वृद्धो,ं गरीबों, निराश्रितों को कम्बल भी वितरित किए। उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अमरोहा को निर्देशित करते हुये कहा कि अलाव जलते रहना चाहिये और एक व्यक्ति यहां पर मौजूद रहना चाहिये।
डीएम ने गौशला में सुविधाओं का जायजा लिया
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अमरोहा मणि भूषण तिवारी से गोवंशीय पशु की गणना कर संबंधित पंजिका की स्थिति, गोवंश स्थल में उपलब्ध चारे की स्थिति, गोवंश पशु की काऊ कोट की स्थिति, गोवंश स्थल पर जूट वाले पर्दों की स्थिति, गोवंश पशु के नीचे जमीन पर बैठने के लिए पुराल एवं गन्ने की पत्ती की उपलब्धता की स्थिति और प्रतिदिन पशु चिकित्सकों द्वारा बीमार गोवंश पशु की उपचार करने की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्दे श देते हुये कहा कि पशुओं को ठंड से बचाव हेतु हर संभव सभी व्यवस्थायें दुरूस्त की जाये। एक भी पशु ठंड से प्रभावित नही होना चाहिए।
खुले आसमान के नीचे रात न काटे कोई
डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव हेतु रजाई, कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया करायी जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई व्यक्ति खुले आसमान में तो रात्रि नही काट रहा है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल रैन बसेरा में ठहराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों एवं चैराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत की जाये। ठंड से एक भी व्यक्ति प्रभावी न हो इसके लिए अपने कार्यों के प्रति सतर्कता और जिम्मेदारी का निर्वाहन किया जाये। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुखबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।