डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आॅपरेशन कायाकल्प योजना को प्रभावी बनाने के टिप्स दिए गए।
कुन्दन माॅडल इण्टर काॅलेज मंे हुई बैठक
28 दिसम्बर को कुन्दन माॅडल इण्टर काॅलेज के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों में आॅपरेशन कायाकल्प योजना के तहत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्ती करण हेतु विकास क्षेत्र-जोया, अमरोहा एवं धनौरा के प्रधानाध्यापकों, ग्राम पंचायत सचिवों एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की बैठक हुई।
विद्यालय विकास योजना बनाएं: बीएसए
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि आॅपरेशन काया कल्प योजना के तहत विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं यथा-ब्लैक बोर्ड, शौचालय बालक-बालिका, पेय जल व्यवस्था, मल्टी हैण्ड वाश, फर्श की मरम्मत एवं टाईल्स लगाना, विद्युतीकरण, किचेन शैड, फर्नीचर, रैम्प, समरसेबल आदि विद्यालय विकास योजना बनाकर ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करायें। आॅपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण का कार्य 31 मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाना है।
उन्होंने प्रधानाध्यापक से विभागीय योजनाओं यथा-लर्निंग आउट कम, दीक्षा ऐप, रीमिडियल टीचिंग, एआरपी के सपोर्टिव सुपर विजन, प्रत्येक माह के प्रथम बुद्धवार को एसएमसी की बैठक मानव सम्पदा पोर्टल पर आॅनलाईन अवकाश, रसोईयों की पाक-कला प्रतियोगिता, अरमान माॅडयूल जीवन कौशल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन का आहवान किया।
एक अभियान के तहत कार्य करायें जाएंः सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए आहवान किया कि आॅपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण में एक अभियान के तहत कार्य करायें जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों का आहवान किया कि वे प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों के अपूर्ण कार्य ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करना सुनिश्चित करें।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
बैठक मेें मुकेश कुमार उप बेसिक शिक्षा अध्किाारी, विमल कुमार एडीओ पंचायत, विकास चैहान, मुकेश चैधरी एवं सत्येन्द्र सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ने विचार व्यक्त किए। संचालन मदनपाल सिहं जिला समन्वयक ने किया।
बैठक में राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार गौड़, श्रीमती अमरेश, मनोज कुमार, आनन्दपाल सिंह, प्रशान्त कुमार, सत्यवीर सिंह आदि उपस्थित रहें।