डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
राजधानी लखनऊ में चल रही मेट्रो मंे सफर फिलहाल सुकून भरा महसूस हुआ। बहुत ही आराम के साथ टेªन में प्रवेश कर सफर का आनंद लिया जा सकता है।
दिल्ली मेट्रो में सफर करना बड़ा मुश्किल है यात्रियों की अत्यधिक संख्या के कारण प्रवेश भी धक्कामुक्की के साथ करना पड़ता है और सीट मिला तो बहुत मुश्किल भरा है। लेकिन लखनऊ मेट्रो ट्रेन मंे ऐसा नहीं है यहां अधिक भीड़ न होने के कारण सीटे भी खाली रहती हैं। अभी हाल ही में मैंने चारबाग स्टेशन से सिंगार नगर तक सफर किया। ट्रेन के अंदर अधिकतर सीटे खाली पड़ी थी। मैंने इसकी वजह जानी चाही तो पता चला कि अभी मेट्रो का दायर सीमित है दूसरे आमजन को आटो का किराया मेट्रो से कम पड़ता है। तीसरे आमजन अभी मेट्रो का अभ्यस्त भी नहीं हुआ है।
जो भी कुछ हो फिलहाल मुझे दिल्ली की तुलना में लखनऊ मेट्रो में सफर करने मंे आनंद आया।