डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
भारत विकास परिषद् “संस्कार शाखा” अमरोहा द्वारा नव वर्ष का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे ने समा बांधा। अनेको प्रतियोगिताआंे में बच्चो, बड़ांे व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। शाखा की ओर से सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।
वंदे मारतम से कार्यक्रम का आगाज
गत रात्रि स्थानीय खत्री धर्मशाला में “संस्कार शाखा” द्वारा आयोजित कार्यक्रमो की शुरूआत भारत माता के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप-प्रज्जवलन कर वन्दे मातरम् गान के साथ हुई। सर्वप्रथम नव आगन्तुक सदस्य (1) सुरेश अरोड़ा (2) अमित जैन को भारत विकास परिषद के संविधान के तहत शपथ दिलाई। इसके पश्चात संस्कार शाखा परिवार के नव वैवाहिक चार जोड़ो को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
नृत्य से सभी का दिल जीता
पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित रेम्पवाक पर नव युगल हनी-सोनिया, ऋषांक-सोनल, शिवम-नेहा, अंकुर-सिमरन, उदित-मेघा, अनुज-दीक्षा, नितिन-रूपाली, मुकेश-रजनी ने आधुनिक भारतीय संस्कृति का अवलोकन कराया। इसके अलावा केवल पुरूष वर्ग में आतुर, शुभम, प्रिंस, हिमांशु, अनुज व दीपम, ने फैन्सी ड्रेस शो कर उपस्थित समूह को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। सुषमा चान्दना व सुमन अरोड़ा ने देशभक्ति पर गाने गाये। मेरी मम्मी को पसन्द नहीं तू-गाने पर युक्ति रस्तौगी, हैप्पी न्यू ईयर गीत पर मिशिका गुप्ता, अंखियों में लिखे लव लैटर पर दृष्टि गेरा ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
अध्यक्ष डाॅ. सुधांश शर्मा ने नव वर्ष की शुभकामनाए दीं
सोनिया गेरा व अन्जू चान्दना ने मिलकर सरप्राइज गेम में उपस्थित सदस्यो व महिलाओं से दिल व दिमांग को झकझोरने वाले ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे, इन प्रश्नो का सही उत्तर देने वाले, प्रवेशचन्द्र, मुकेश कुमार, कमल-किशोर, सुबोध, राजेश, प्रीति, निर्मल,डा. बीना शर्मा, को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह दिए गए। कपल गेम व हाऊ जी में अनुज वर्मा, वैष्णवी, साक्षी, सोनल,नेहा, मिशी, अंशिका ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजीव लोचन रस्तौगी ने किया अन्त में शाखा के अध्यक्ष डाॅ. सुधांश शर्मा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाए दी व आभार व्यक्त किया
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विमल कुमार टण्डन, सुरेश विरमानी, श्री मति अचला टण्डन, विपिन रस्तौगी, रवि रस्तौगी, राकेश वर्मा, अरविन्द अग्रवाल, राकेश गुप्ता, अजय वर्मा, राजेश रस्तौगी, आशीष चान्दना, मनोज चान्दना, एड. पुष्पेन्द्र बंसल, आलोक गोयल, सुरेन्द्र गुप्ता, कमल रस्तौगी, नरेश चन्द्र,एड अरविन्द प्रकाश,राजीव आर्य, प्रवीण आर्य,सुरेश अरोड़ा,डा. नरेन्द्र शर्मा,विजय चतुर्वेदी हनी गेरा, महेश चन्द्र रस्तौगी, नितिन,आदि उपस्थित रहे।