डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
पैनेसिया हास्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर और लिटिल स्कालर्स एकेडमी के प्रबंधक डाॅ. गिरीश बंसल ने कहा कि समाज को नैतिकता और संस्कारों की शिक्षा देने में ब्रह्माकुमारीज का बड़ा योगदान है।
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस
यह विचार उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान की स्थानीय शाखा प्रभु संदेश भवन मोहल्ला कोट द्वारा संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस संस्था की ओर विकारों पर विजय पाने के लिए जो राजयोग सिखाया जाता है वह काबिलेतारीफ है।
प्रजापिता ब्रह्मा के जीवन पर प्रकाश डाला
इस मौके पर केन्द्र संचालिका बीके योगिता एवं बीके अर्चना ने प्रजापिता ब्रह्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि, भारत संतों की नगरी है। यहां पर बहुत सारे संतों ने परिवर्तन भी लाया लेकिन एक प्रवृत्ति वाले ऐसे आध्यात्मिक , मूल्य के प्रणेता दादा लेखराज जिन्हें प्रजापिता ब्रह्मा के रूप में जाना गया ने बहनों और माताओं को शक्तिशाली बनाकर समाज में उचित स्थान दिला कर समाज को बुराइयों व विकारों से मुक्त करने का बीड़ा उठाया। दादा लेखराज ने जब सर्वप्रथम ज्ञान अमृत पान किया था तब अपने एक पत्र में अपने घरवालों को लिखा था पा लिया वह सब जो पाना था पाना कुछ बाकी नहीं रहा उसके इस ज्ञान से नाहे लोग भी यही कहते हैं पा लिया जो पाना था अब कुछ शेष नहीं यही सच्चे अनुभव की कसौटी है इसी कार्य को देखते हुए अविस्मरणीय क्षण भी आए जिसमें भारत सरकार ने 7 मार्च 1994 के दिन भारतीय डाक डाक टिकट प्रजापिता ब्रह्मा के नाम पर जारी किया इस डाक टिकट की 1 मिलियन से भी अधिक प्रतियां छापी यह उनका सम्मान था जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मानवता तथा नारी उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पण किया।
मास्टर सर्वशक्तिमान के महत्व पर रोशनी डाली
इस मौके पर सन शाइन न्यूज के एडिटर डॉ दीपक अग्रवाल ने संस्था के कार्यो की सराहना की और मास्टर सर्वशक्तिमान के महत्व पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में बीके उमेश दिनेश राकेश लवली पुरुषोत्तम शरण हरिराम स्वराज करण सिंह मदन पाल अंजू मंजू भारती श्वेता नीता आदि मौजूद रहे।