डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
कैबिनेट मंत्री और पूर्व ख्यातिलब्द्ध क्रिकेटर चेतन चैहान ने एक बार फिर बैटिंग कर पुराने दिनांे की याद ताजा की। उन्हें खेलता देख मैदान पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार और दर्शक खूब रोमाचिंत हुए। यह मौका था जिला प्रशासन और प्रेस क्लब के बीच हुए सद्भावना क्रिकेट मैच का। इसमें डीएम की टीम ने 57 रनों से मैच जीता।
जिला प्रशासन और प्रेस क्लब के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच
19 जनवरी 2020 को राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम में मैच का आयोजन हुआ। समापन पर मैदान पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री और पूर्व ख्यातिलब्द्ध क्रिकेटर चेतन चैहान ने खेल कर सभी को रोमांचित कर दिया। सद्भावना मैच में प्रशासन इलेविन ने प्रेस क्लब अमरोहा को 57 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। विजेता और उप विजेता दोनांे टीमों को कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रशासन की टीम ने 130 रन बनाएं
टॉस जीतकर पत्रकार इलेविन ने प्रशासन इलेविन को बल्लेबाजी के लिये आमन्त्रित किया। निर्धारित 15 ओवर में प्रशासन इलेविन ने 8 विकेट गंवाकर 130 रनों का स्कोर बनाया। एसपी डाॅ़ विपिन तांडा ने 6 रन बनाए। उन्हें प्रबल की गेंद पर विकेट के पीछे फय्याज शम्सी ने लपका। सबसे अधिक स्कोर एसओ सैदनगली मोहित चैधरी ने किया। उन्होंने 33 रन की बेहतरीन पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेविन की शुरुआत खराब रही, सलामी बल्लेबाज फैसल खान मात्र 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। पत्रकार इलेविन की ओर से सबसे अधिक स्कोर फय्याज शम्सी ने किया, उन्होंने 13 रन बनाए। टीम के कप्तान सलाम खान ने 12 रन का योगदान दिया।
खिलाड़ियांे का कोई धर्म नहीं होताः चेतन चैहान
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाए। कहा कि इस तरह के मैत्री मैच के आयोजन से आपसी सद्भाव भी बढ़ता है। खेल के मैदान पर किसी का कोई धर्म नहीं होता है। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि इस तरह के मैच आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष परवेज सहारा, महासचिव डाॅ. दीपक अग्रवाल, अकमल रिजवी, सलाम खान, अनिल अवस्थी, मनोज पंवार, नासिर अली, प्रदीप कुमार, डाॅ. नरेंद्र सिंह, शाहरुख सैफी, अंकित चैहान, नवाब सिद्दीकी, आसिफ अली, अजीम शेख, योगेंद्र योगी, कुंवरपाल सिंह, मोहम्मद फहद, एडीएम गुलाबचंद, एसडीएम सदर सुखवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, डीआईओएस रामाज्ञा कुमार, जिला खेल अधिकारी नूर हसन, जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, अपर जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद, राशिद मशरूर, अनिल जग्गा आदि मौजूद थे।