डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2020 के उपलक्ष्य में आयोजित कलेक्टेªट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर बारीकी से जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर मंत्री ने डीएम के कार्यों की प्रशंसा भी की और जिले के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
मंत्री ने किया प्रमाण पत्रों का वितरण
प्रदर्शनी देखने के उपरान्त मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थी सम्मेलन में प्रतिभाग किया। लाभार्थी सम्मेलन में उन्होंने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के महत्व पर रोशनी डाली। जनपद के विभिन्नि विभागों द्वारा संचालित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिलाधिकारी के कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि वह जनपद के विकास में आगे बढ़ते रहें और उनके व सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा । उन्होनें कहा कि उ0प्र0 सरकार के पास न धन की कमी है और न ही संसाधनों की।
किसी भी पात्र व्यक्ति का हक न मारा जाएं
मंत्री ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र व्यक्तियों, गरीबो को मिलना चाहिये कोई भी अपात्र व्यक्ति गरीबों का हक नही मारे इस बात का ध्यान जनपद स्तरीय अधिकारी अवश्य रखें। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की एक ही मंशा है कि जन-जन का विकास हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की मूल धारणा ये होना चाहिए की छोटे छोटे काम करके ही बडा काम किया जा सकता हैं हमारी सोच में परिवर्तन होनी चाहिए तभी राष्ट्र का निर्माण होगा।
डीएम का शासन की मंशा पर खरा उतरने का आश्वासन
जिलाधिकारी ने मंत्री को आश्वस्त करते हुये कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्तियो/पात्रों को ही प्रदान किया जायेगा और अच्छे से अच्छे करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने मेले में विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के लिए आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उनके पति भूपेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव आदि सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।