डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
11 जनवरी 2020 को 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का आगाज वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन में अमरोहा नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर किया गया। कार्याक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्षा श्रीमति शशी जैन एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद सम्भाग कमल प्रकाश गुप्ता ने फीता काट कर किया।
सड़क दुघटनायें आज एक बड़ी चुनौती: आरटीओ
कार्यक्रम में अमरोहा नगर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानांे के वाहन चालकों एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकांे ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर आरटीओ प्रवर्तन कमल प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सड़क दुघटनायें आज एक बड़ी चुनौती की शक्ल में मुंह बायें खड़ी है तथा एक महामारी के रूप में सभ्य समाज के सामने खड़ी हैं जिससे निपटना केवल सरकार की ही नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी हैं। इसी लिये सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा हैं।
छोटी छोटी भूल जीवन लील रहीः शशि जैन
मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमति शशी जैन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर वृद्धि बहुत दुखदायी हैं। छोटी छोटी मानवीय भूलों के कारण व्यक्ति अपने अमूल्य जीवन को गवां रहें हैं जिसको सिर्फ सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करके बचाया जा सकता हैं।
वाहन चालकों को भूमिका समझाई
कार्यक्रम में उपस्थित वाहन चालकों को सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने चालन विनियमन 2017 एवं मोटर एमेन्टमैंट बिल 2019 पर विस्तार से तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराई। सड़क दुर्घटनाओ को कम करने में वाहन चालकों की भूमिका पर विस्तार से विचार व्यक्त किये।
फूल देकर आभार जताया
कार्यक्रम के अन्त में सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री कमल प्रकाश गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमति शशी जैन ने दोपहियां वाहन पर हेलमेट का प्रयोग कर रहे वाहन चालको को गुलाब के फूल भेट कर यातायात नियमों का पालन करने के प्रति आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो अमरोहा के स्टेशन प्रभारी भरत सिंह उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, पवन कुमार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रामगोपाल सिंह, प्रवीन ठाकुर, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अत्री, यातायात पुलिस आरक्षी गौरव कुमार, अमित पवांर, परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के सदस्य रोहित राजपूत, सत्यजीत सिंह, तुलसी वर्मा, मोहम्मद सलीम, कैसर जैदी, असद जमाल एवं हबीब अहमद उपस्थित रहें।