डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन और जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेले के तीसरे दिन पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
पौधारोपण पर बल
जीआईसी मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मेले का तीसरे दिन 29 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि हसनपुर विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने स्कूली बच्चों का आह्वान करते हुए जिले और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने आयोजन की जमकर प्रशंसा की। धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि व्यक्ति अंतिम सांस तक सीखता है। ऐसे में हमेशा जिज्ञासा रहनी चाहिए। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के लिए पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश चैधरी ने की।
संपर्क सूत्रः मंजू सिंह-9720270131/9319581867
विज्ञान क्लब के सह संयोजक प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी ने मेले के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ममता यादव, पदम प्रभा, शैलेश कुमार पंकज, कुमकुम चैधरी, शैली त्यागी, कुमकुम चैधरी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ वीके शुक्ला एवं प्रीति चैधरी ने संयुक्त रूप से किया।
रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक शाने हैदर ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। सभी अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की छात्राओं ने स्वागत गान पेश किया। कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। फारूक असलम डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य पेश किया।
मॉडल में एलएसए की फायजा ने बाजी मारी
मॉडल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में एलएसए की फायजा प्रथम, सुनील कुमार इंटर इंटरनेशनल एकेडमी हसनपुर की शर्वणी द्वितीय, एम एल जाफरिया इंटर कॉलेज के आबिद रजा और एलएस एकेडमी की रूशदा तृतीय स्थान पर रहे। माध्यमिक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज की हनी चैहान प्रथम, राजेंद्रा एकेडमी की सौम्या त्यागी द्वितीय, एएसएम मॉर्डन एकेडमी की सिमरन देओल तृतीय रहे।
इल्मा और शिवानी रहे अव्वल
सीनियर वर्ग में फारुख असलम डिग्री कॉलेज की इल्मा प्रथम, बुशरा द्वितीय और कंदील तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राणा सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के आलोक कुमार प्रथम, श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल विद्यालय की कनिका द्वितीय और एच एस एम पब्लिक स्कूल के अंकित राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल विद्यालय की शिवानी प्रथम, एमएल जाफरिया स्कूल की मासूम अर्शी द्वितीय, शेमफोर्ड फ्यूचर स्कूल की छवि बांगा तृतीय रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में एम एल जाफरिया स्कूल की उजैफा प्रथम, फात्मा सिद्दीकी द्वितीय और मासूम अर्शी तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सोनम प्रथम, फरहान सईद द्वितीय, अलफिशा तृतीय रही।
निबंध में एएसएम खाता की हिमांशी प्रथम
निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में एएसएम खाता की हिमांशी प्रजापति प्रथम, श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की तनवी चैधरी द्वितीय, राधा सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज खंडसाल के ऋतिक कुमार तृतीय जबकि माध्यमिक वर्ग में श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा की आयुषी जायसवाल प्रथम, एएसएम बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खाता की राधा रानी द्वितीय और सत्य प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हसनपुर की वंशिका तृतीय रही। नाटक प्रतियोगिता में एलएसए एकेडमी के बच्चों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान रहा।
पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सुनील कुमार इंटरनेशनल स्कूल हसनपुर के अनम जहरा प्रथम, एएस एमबाल विद्या मंदिर खाता की नमृता द्वितीय और एम एल जाफरिया स्कूल की उजैफा तृतीय रहे। माध्यमिक वर्ग में एएसएम खाता की संजना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तनिशा चैहान द्वितीय और जीआईसी अमरोहा के रमन कुमार तृतीय रहे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, डॉ जीपी सिंह, आदिल अब्बासी, डीपी अग्रवाल, छोटे लाल, मरगूब हुसैन, शाने हैदर, रणवीर सिंह यादव, फारूक अहमद, नीलू शर्मा, स्नेहलता वर्मा, अनिता चमोली, हुसैन मौहम्मद, मुराद अली खान, असलम शेर खान, जावेद अली आदि मौजूद रहे।