डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
सड़क सुरक्षा जनजागरण रैली को सम्बोधित करते हुए डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनायें मानवीय भूल के कारण से ही होती हैं। इस लिये सरकार को आमजन में चेतना पैदा करने के लिये इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना पड़ता है तथा बच्चों के माध्यम से जनजागरण रैली निकाल कर जो जन संदेश देने की कोशिश की जा रही हैं अवश्य ही उससे एक अच्छी सोच का विकास होगा। नियमों की अवहेलना से दुर्घटनाएं होती हैं।
डीएम और एसपी ने किया रैली का शुभारंभ
17 जनवरी 2020 को 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 अंतिम दिवस प्रातः 10 बजे, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन एवं उनकी उपस्थिति में मिनी स्टेडियम राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के प्रांगण में एक सड़क सुरक्षा जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयो के 700 छात्रो ने प्रतिभाग किया। रैली का शुभारम्भ जिला अधिकारी श्री उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन तांडा ने सयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर किया।
नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई
रैली नगर का भ्रमण करते हुए आईएम इन्टर कालेज पहुंच कर सम्पन्न हुई। जहाॅ पर उपस्थित जन को वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत ने सड़क सुरक्षा अनुपालन की शपथ ग्रहण दिलाई।
इस मौके पर मौजूद रहे
शपथग्रहण कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, हिन्दू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गजेन्द्र पाल सिंह, आईएम इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री डाॅ. जमशेद कमालत्र प्रवक्ता अनुमेश चैहान, संजीव कुमार, राजीव सिंह, कावेन्द्र ंिसह, धर्मवीर सिंह, सादिक अली श्रीमति नीरज यादव, कुमकुम चैधरी एवं यातायात पुलिस प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अत्री आरक्षी रवि बालियान अमित पंवार नेपाल सिंह एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के सदस्य रोहित राजपूत, सत्यजीत सिंह, तुलसी वर्मा, मोहम्मद सलीम, हुसैन कैसर जैदी आदि उपस्थित रहें।