डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र की जनपद अमरोहा को पाॅलीथीन मुक्त बनाने की पहल के तहत 26 जनवरी को अमरोहा नगर में जूट के थैलों का वितरण किया जाएगा। जूट के पांच हजार थैले श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष कपिल शर्मा की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक
15 जनवरी को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि 26 जनवरी पर सफाई ऐसी होनी चाहिए। जिससे आमजन को पता चले कि आज देश का बड़ा पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने पूरे सप्ताह सफाई अभियान संचालित करने, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी कार्यालयों में रोशनी करने और पाॅलीथीन को प्रतिबंधित करने पर बल दिया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता गुलशन गोयल की पहल पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित कराने की व्यवस्था के एडीएम को आदेश दिए।
अनिल जग्गा को पुरस्कार की संस्तुति करेंगे डीम
डीएम ने 26 जनवरी को नगर पालिका में पाॅलीथीन बैग की हानियां विषय पर गोष्ठी कराने और जूट के थैलों का वितरण कराने के आदेश दिए। इस कार्य में विशेष सहयोग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जग्गा को नामित किया। उन्होंने परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के तहत होने वाले विभिन्न आयोजनों में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल जग्गा की भूमिका की प्रशंसा की और राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कराने की बात भी कही।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा पेश की। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।