डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
सूबे की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। तीन वर्ष के कार्यकाल में नकल व नकल माफियाओं को समाप्त करके नकल विहीन परीक्षा कराने का कार्य किया है। शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आया। शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है। सरकार के लिए शिक्षालयांे और शिक्षकों का हित सर्वाेपरि है।
स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन
यह विचार उन्होंने 31 जनवरी को अतरासी मार्ग स्थित सर्वोदय सरस्वती एकेडमी में आयोजित वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन अमरोहा के द्वितीय वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यालय में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को ऊंचे स्तर पर पहुंचने का कार्य किया है। पिछले सरकारों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी। बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफियाओं का बोलाबाला था। जिसपर योगी सरकार ने पूर्ण रुप से अंकुश लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के हित में काम कर रही है। बोलीं, सरकार हर कदम पर वित्तविहीन शिक्षकों के साथ है। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
शिक्षा का बजट हो दो हजार करोड़ः जयपाल सिंह
एमएलसी डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त ने भी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा का बजट 200 करोड़ से बढ़ाकर हो हजार करोड़ होना चाहिए।
हरि सिंह ढिल्लो का एजुकेशन एक्ट बनाने पर बल
वहीं, पूर्व एमएलसी डॉ.हरि सिंह ढिल्लो ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल एक्ट की तर्ज पर एजुकेशन एक्ट बनाने पर जोर दिया।
वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय जरूरीः बसंत सारस्वत
मंडल अध्यक्ष बसंत सारस्वत ने शिक्षकों के लिए मानदेय देने, मान्यता के नियम सरल करने, घरेलू अथवा कृषि दर पर बिजली देने सहित कई मांगे प्रमुखता से उठाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक बुद्ध सिंह यादव ने की। संचालन मंडल अध्यक्ष बसंत सारस्वत और अमरोहा ब्लाक के अध्यक्ष शाहनवाज अंदाज अमरोहवी ने संयुक्त रूप से किया।
ढिल्लो को पांच लाख रुपए और समर्थन
इस मौके पर वित्तविहीन स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन अमरोहा की ओर से एमएलसी शिक्षक का चुनाव लड़ रहे डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो को पांच लाख रुपए भी दिए गए। साथ बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों ने वोट का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश सिद्धू, जीशान अली, राजवीर सिंह, सरदार महाराज सिंह, संजीव सक्सेना, चमन सिंह, अजय चैहान, मुदित ग्रुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश चैहान, मूलचंद गिल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।