डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
गंगा यात्रा समापन पर गंगा का स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। ब्लाॅक हसनुपर के ग्राम दयावली खालसा में गोष्ठी का आयोजन किया गया और इसके बाद जिलाधिकारी के साथ विधायक हसनुपर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, विधायक धनौरा राजीव तरारा ने गंगा आरती की। इस अवसर पर गंगा यात्रा के महत्व को बताया गया। ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आवश्वासन दिया गया।
विधायक महेंद्र ने बताया गंगा यात्रा का महत्व
गंगा यात्रा के अन्तिम दिन विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने सरकार द्वारा आयोजित गंगा यात्रा के महत्व को बताते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। गऊ माता का संरक्षण एवं गंगा मैया को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
संपर्क सूत्रः मंजू सिंह-9720270131/9319581867
डीएम ने पढ़ाया गंगा की स्वच्छता का पाठ
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा इस गंगा यात्रा का उद्देश्य हैं कि हम गंगा को स्वच्छ रखें। उन्होने कहा कि हमारें आने वाली पीढ़िायों के लिए आवश्यक है कि जल का संरक्षण करें और जल को प्रदूषित न होने दें। यह आपका दायित्व है कि आपका गांव साफ सुथरा रहे। आपकी जिम्मेदारी है कि गंगा के किनारे को साफ-सफाई रखना है, प्रत्येक ग्रामीण शौचालय का प्रयोग करें। यदि किसी की समस्या है तो शीघ्र उसका समाधान करने का हर सम्भव प्रयास कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग बधाई के पात्र हैं जो इस कार्यक्रम में आये।
पात्रों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभः विधायक राजीव
विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि गंगा यात्रा उद्देश्य हमारी सरकार का गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना तथा गंगा किनारे बसे गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाना है। विधायक ने किसानों को जैविक खेती,स्वच्छ वातावरण एवं सामाजिक विकास में सम्पूर्ण प्रयास करने का आह्वान किया।
एसपी ने भी गंगा को निर्मल बनाने पर बल दिया
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा ने गोष्ठी में कहा कि इस गांव के लोग धन्य हैं जो माँ गंगा के किनारे पर रहते हैं। उन्होने कहा कि आप प्रण लें कि जीवन देने वाली माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने में योगदान देंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री ब्रजेश चैधरी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और गंगा के जल को स्वच्छ एवं निर्मल रखने का आह्वान किया।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
इस अवसर पर विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी गई।