डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
आईजीपीएसी वेस्ट जोन अमित चन्द्रा व जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने नाव से 27 से 31 जनवरी 2020 तक निर्धारित गंगा यात्रा के सम्बन्ध में तिगरी गंगा घाट के पानी के बहाव व कटान बिन्दुओं को समझा।
नाव ओवर लोड न होः अमित चंद्रा
अमित चन्द्रा ने गंगा यात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देश देते हुये कहा कि लगाई जाने वाली नाव में निर्धारित सीमा तक ही व्यक्तियों को बैठाया जाये और गोताखोर व सुरक्षा कर्मियांे को तैनात कर दिया जाये।
डीएम ने सफाई के लिए चेताया
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने गंगा यात्रा के सम्बन्ध में 27 व 28 जनवरी को तिगरी में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मौके पर जाकर गंगा चबूतरा, प्रदर्शनी स्थल, आरती स्थल सहित अन्य स्थलांे का निरीक्षण किया। डीएम ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि सभी अधिकारी समय से तैयारी पूर्ण कर लें। खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि लगाई जाने वाली प्रदर्शनी स्थल की साफ-सफाई कूड़ें के ढेर, टूटी हुई ईंटो व गंगा घाट में पड़ने वाले ग्रामों के अन्दर सम्पर्क मार्गो की साफ-सफाई कराने के निर्देश दियेे और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को बनायें रखने के लिये फ्लैक्सी में स्लोगन लिखवा कर लगवाये जायें।
तिगरी के घाट होंगे पक्के
जिलाधिकारी ने कहा कि 27 जनवरी को पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों से सम्बन्धित स्टाॅल लगाकर लोगांे को जागरूक करेगें व योजनाओं से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण आमजनमानस के लिये करायेगें। उन्होनें ग्राम प्रधान तिगरी को निर्देशित करते हुये कहा कि तिगरी में प्रतिदिन आरती कराई जाये और श्रद्धालुओं को उस में सम्मिलित किया जाये। उन्होनें अधिकारियों व मीडिया के समक्ष तिगरी के गंगा घाटों को पक्का कराने व ऐतिहासिक तिगरी धाम को भव्यता व आकर्षक केन्द्र बनाने के लिये जल्दी ही कार्य प्रारम्भ करने की इच्छा व्यक्त की।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी धनौरा शाशांक चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार धनौरा आदि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।