डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के कुशल निर्देशन में जिला अमरोहा में परिषदीय स्कूलों का कलेवर लगातार बदलता जा रहा है। यही वजह है कि शिक्षक और स्कूल पुरस्कार पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीख लो।
इन पंक्तियों को जहन में रखते हुए जनपद अमरोहा के गजरौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुदैंनी के प्रधानाध्यापक पंकज आर्य ने अपने प्राथमिक स्कूल के कलेवर को बदल कर सूबे में पहचान दिलाई है। अब उन्हें एक फरवरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
सामुदायिक सहभागिता जरूरी
पंकज आर्य ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुदैंनी विकास क्षेत्र ,गजरौला ,जनपद अमरोहा मंे समस्त अभिभावक, स्वंय सेवी संस्था जुबिलैन्ट भरतिया फाउन्डेशन एवं विद्यालय प्रबंध समिति कुदैंनी के साथ समुदायिक सहभागिता समन्वयन को स्थपित करते हुऐ, विद्यालय के भौतिक ,शैक्षिक एवं सामुदायिक परिवेश में सकारात्मक परिवर्तनों को करने का प्रयास किया गया । जिससे बेसिक शिक्षा के उन्नयन एवं उत्थान हेतु संकल्पित लक्ष्यांे की अति शीघ्र प्राप्ति कर छात्र छात्राआंे को सामजिक एवं देश की उन्नति धारा में जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि हमारी बेसिक शिक्षा के बारे मे आम लोगों की हमेशा ही नकारात्मक सोच रही है उस सोच को परिवर्वित करने का एक प्रयास है सामुदायिक सहभागिता से किया है।
विद्यालय की समस्याओं का समाधान
स्वयं एवं विद्यालय विकास योजना बनाकर किया गया प्रयास।
भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने हेतु विद्यालय की दीवारों एवं कक्षा में सुंदर टीएलएम एवं पेंटिंग कार्य।
– अन्य शिक्षकों का सहयोग से प्रधानाध्यापक के सहयोग से कार्यालय को सुसज्जित एवं आकर्षक बनाया गया।
– जनप्रतिनिधि का सहयोग से ग्राम प्रधान द्वारा सहयोग करके भौतिक परिवेश तथा कक्षा-कक्ष की मरम्मत व टाइल्स का कार्य करवाया गया।
– विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियां
बाल संसद का भरपूर सहयोग के साथ साथ मीना मंच के अंतर्गत सामाजिक कुरीतियों के प्रति नाटकों व कहानियों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
बच्चों को वेस्ट मैटेरियल से क्रॉफ्ट वर्क सिखाया जाता है।
महापुरुषों की जयन्ती धूमधाम से मनाई जाती है।
शिक्षक अभिभावक बैठक।।
शिक्षकों के नवाचारों का विवरण
आईसीटी युक्त शिक्षण
कक्षा-कक्ष में पाठ आधारित नाट्य मंचन
कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने हेतु माइक और स्पीकर का प्रयोग शिल्प कला द्वारा शिक्षण
कला क्रॉफ्ट द्वारा शिक्षण
अभिनय शिक्षण पध्दति
वाल पेंटिग द्वारा शिक्षण कार्य
खेल- खेल में शिक्षा
जनमोत्स्व कार्यक्रम
विभिन्न सम्मानों का विवरण
डीएम अमरोहा व सीडीओ अमरोहा द्वारा नवचारी शिक्षक (उत्कृष्ट शिक्षक विज्ञान वर्ग)के रूप में सम्मानित।
डीएम अमरोहा व सीडीओ अमरोहा द्वारा विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय मे सम्मानित।
जनपद स्तरीय आई.सी.टी. प्रतियोगिता में चयन ।
राज्य स्तर पर आई.सी.टी. कक्षा शिक्षण पुरस्कार हेतु सम्मानित।
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय हेतु चयन।
शिक्षक समाज को पंकज आर्य का संदेश
हमे अपने आप पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिये, हर परिस्थितियों का सामना करने के लिये हमेशा अपने आप को तैयार रखना चाहिये। आलोचनाओं से कभी नहीं घबराना चाहिये क्योंकि आलोचनाएं ही हमें अपने कमियों को दूर कर और बेहतर करने का अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े।