डाॅं. दीपक अग्रवाल
लखनऊ। (सन शाइन न्यूज)
सूबे के जिले सिद्धार्थ नगर में शिक्षिकाओं से दुल्हनों को सजवाने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी पर भारी पड़ गया है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जबकि खबर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश को निरस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर के नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक की 20 शिक्षिकाओं की डयूटी 28 जनवरी को जिले में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हनों को सजाने के लिए लगा दी है। इन टीचरों को 28 जनवरी को सुबह 9 बजे विवाह स्थल पर दुल्हनों को सजाने के लिए पहुंचने का आदेश दिया गया था।
इस आदेश के सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया में वायरल होते ही लखनऊ बैठे अधिकारियांे में खलबली मच गई। सिद्धार्थनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने आदेश जारी किया है कि खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ सिद्धार्थनगर द्वारा पत्रांक 1326/2019-20 दिनांक 27 जनवरी 2020 द्वारा निर्गत आदेश जो कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षिकाओं की डयूटी लगाए जाने के संबंध में उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। उधर शासन ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।